(तसवीर पटना फोल्डर में रखी है) पटना. मंगलवार को पूर्व मध्य रेल मुख्यालय में रेलकर्मियों की भागीदारी (प्रेम) समूह की तीसरी बैठक हुई. बैठक में स्वच्छता अभियान, जाड़े में सुचारु व संरक्षित रेल परिचालन तथा रेलवे में आइटी मॉड्यूल लागू करने आधारित कई मुद्दों पर अधिकारियों व यूनियन के पदाधिकारियों ने चर्चा की. मौके पर महाप्रबंधक सह ग्रुप के अध्यक्ष मधुरेश कुमार ने कहा कि रेल संगठन को अधिक प्रभावी बनाने व प्रबंधन में रेलकर्मियों की सक्रिय भागीदारी के उद्देश्य से प्रेम समूह की स्थापना की गयी है. रेलकर्मियों की भागीदारी से जहां कर्मचारियों में संगठन में शामिल होने की भावना जागृत होती है. उन्होंने कहा कि यूनियन व एसोसिएशन के सहयोग से एक उपयुक्त कार्यप्रणाली तैयार कर नये तकनीक का प्रयोग कर हम रेलवे की छवि को और बेहतर कर सकते हैं. बैठक में मुख्यालय के तमाम अधिकारी सहित इस्ट सेंट्रल रेलवे ऑफिसर्स एसोसिएशन के महासचिव राजेश कुमार, इसीआरपीओए के अध्यक्ष श्री एचसी यादव, इसीआरपीएफए के अध्यक्ष ओपी चौधरी, एससीएसटी संघ के जोनल अध्यक्ष राजबली राम, जोनल सचिव सुरेश पंजियार, इस्ट सेंट्रल रेलवे कर्मचारी यूनियन के महासचिव शशिकांत पांडेय, अपर महासचिव एसएनपी श्रीवास्तव व अन्य ने अपने-अपने विचार रखे.
BREAKING NEWS
बेहतर बनाएं रेलवे की छवि : जीएम
(तसवीर पटना फोल्डर में रखी है) पटना. मंगलवार को पूर्व मध्य रेल मुख्यालय में रेलकर्मियों की भागीदारी (प्रेम) समूह की तीसरी बैठक हुई. बैठक में स्वच्छता अभियान, जाड़े में सुचारु व संरक्षित रेल परिचालन तथा रेलवे में आइटी मॉड्यूल लागू करने आधारित कई मुद्दों पर अधिकारियों व यूनियन के पदाधिकारियों ने चर्चा की. मौके पर […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement