पटना: सोमवार को दिन भर राजधानीवासी ठंड से ठिठुरते रहे. रविवार की देर रात से ही घना कुहासा छाना शुरू हो गया था, जो सोमवार की सुबह 10 बजे तक रहा. सुबह में कुहासे की स्थिति यह थी कि सामने खड़ा व्यक्ति भी नहीं दिख रहा था. 11 बजे के बाद धूप तो निकली, लेकिन पछुआ हवा के सामने तपिश महसूस नहीं हो रही थी.
दिन भर पछुआ हवा चलने से न्यूनतम तापमान सामान्य से चार डिग्री सेल्सियस नीचे पहुंच गया. मौसम विज्ञान केंद्र के मुताबिक, अगले दो दिनों तक घना कोहरा छाया रहेगा और रात का तापमान छह डिग्री सेल्सियस के आसपास दर्ज किया जायेगा. इससे ठंड का प्रकोप सामान्य रूप से जारी रहेगा. मौसम विज्ञान केंद्र के वैज्ञानिक राम कुमार गिरि ने बताया कि अगले दो दिन सामान्य रूप से ठंड का प्रकोप रहेगा. इसके बाद तापमान में थोड़ा इजाफा होगा. हालांकि, कोहरा लगातार छाया रहेगा.
प्रसूति विभाग में लगाये गये ब्लोअर : सिविल सजर्न डॉ केके मिश्र के निर्देश के बाद रोगी कल्याण समिति की राशि से मरीजों के लिए कंबल की खरीद कर ली गयी है. प्रसूति विभाग में महिलाओं व बच्चों के लिए ब्लोअर लगाया गया है. डॉ मिश्र ने कहा कि महिलाओं को कंबल मिले की जिम्मेवारी सिस्टर इंचार्ज को दी गयी है. उन्होंने कहा कि ठंड को देखते हुए हर सप्ताह अस्पतालों में भरती मरीजों को क्या सुविधाएं मिल रही हैं और क्या जरूरत है, इसकी रिपोर्ट मांगी गयी है. उधर, आपदा प्रबंधन विभाग वाट्स एप और फेसबुक के माध्यम से शीतलहर और इससे निबटने की जानकारी ले रहा है. इसके लिए सभी डीएम को आपदा प्रबंधन विभाग के प्रधान सचिव के वाट्स एप से जोड़ा गया है. प्रधान सचिव व्यास जी ने बताया कि त्वरित सूचना के लिए यह उपयोगी है. उन्होंने कहा कि फेसबुक से भी आपदा प्रबंधन और राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग को जोड़ दिया गया है. इस पर आम लोग अपनी प्रतिक्रिया, सुझाव आदि दे रहे हैं. इससे विभाग को जहां कई प्रकार की जमीनी जानकारी मिल जाती है.