* जतायी नाराजगी, कहा–दूंगा अवमानना का नोटिस
पटना : बोधगया मंदिर का निरीक्षण करने पहुंचे केंद्रीय गृहमंत्री सुशील कुमार शिंदे व कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी के साथ मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की गैर मौजूदगी पर भाजपा सांसद शाहनवाज हुसैन ने सवाल उठाया है.
उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री के पास गृह विभाग भी है. लिहाजा, उन्हें वहां रहना चाहिए था. बोधगया से लौटने के बाद पटना में पत्रकारों से बातचीत में उन्होंने कहा कि उन्हें मंदिर परिसर में जाने से भी रोका गया. वे आधे घंटे तक बाहर खड़े रहे. मंदिर में जाने का प्रोग्राम एक दिन पहले ही भेज दिया था. सात बजे ही मंदिर के पास पहुंच गया था. मेरे साथ विधायक प्रेम कुमार, श्यामदेव पासवान, सबा जफर, अनिल सिंह व संजय टाइगर भी थे.
मुझे एसडीओ व डीएसपी ने रोक दिया. रोके जाने मैं हतप्रभ था. तब शिंदे व सोनिया गांधी भी पहुंच गये थे. सोनिया जी ने मुझे विश किया. शिंदे ने बुलाया और बात की. उन्होंने गृह सचिव से भी पूछा कि आखिर किसके आदेश पर मुझे रोका गया? जवाब मिला, एसपीजी सुरक्षा के नाम पर रोका गया. इस मामले को लेकर मैं जल्द ही अवमानना का नोटिस देने जा रहा हूं.
* राज्यपाल आज जायेंगे बोधगया
पटना : राज्यपाल डीवाइ पाटील गुरुवार को महाबोधि मंदिर का जायजा लेंगे. मंत्रिमंडल सचिवालय के अनुसार, राज्यपाल पूर्वाह्न् 10 बजे बोधगया एयरपोर्ट पहुंचेंगे. वहां से सीधे महाबोधि मंदिर जायेंगे. इसके बाद आतंकी हमला मामले की जांच में हुई प्रगति की अधिकारियों के साथ समीक्षा करेंगे. वहां से साढ़े 11 बजे पटना के लिए प्रस्थान कर जायेंगे. एडीसी शिवदीप लांडे भी उनके साथ रहेंगे.