13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पार्ट-पार्ट कर बेचते थे बाइक

गैराज में चोरी की बाइकों के खोले जाते थे पुरजे, आधा दर्जन गिरफ्तार पटना : गर्दनीबाग, फुलवारीशरीफ, बिहटा सहित राजधानी के आधा दर्जन थाना क्षेत्रों में बाइक लूट व चोरी की घटना को अंजाम देनेवाले गैंग को पुलिस ने पकड़ा है. पिछले तीन सालों से पुलिस की नींद हराम करनेवाला यह गैंग लगातार वाहन चोरी […]

गैराज में चोरी की बाइकों के खोले जाते थे पुरजे, आधा दर्जन गिरफ्तार
पटना : गर्दनीबाग, फुलवारीशरीफ, बिहटा सहित राजधानी के आधा दर्जन थाना क्षेत्रों में बाइक लूट व चोरी की घटना को अंजाम देनेवाले गैंग को पुलिस ने पकड़ा है. पिछले तीन सालों से पुलिस की नींद हराम करनेवाला यह गैंग लगातार वाहन चोरी कर रहा था तथा गैराज में पार्ट्स खोल कर उत्तरी बिहार और झारखंड में खपा देता था.
गैंग सरगना मोहम्मद नेहाल इतनी बारीकी से घटना को अंजाम देता था कि पुलिस के हाथ उसके गिरेबान तक नहीं पहुंच पा रहे थे. गैंग की खासियत यह है कि बाजार वाले इलाके में पहले से मौजूद सदस्य पलक झपकते ही बाइक उड़ा देते थे. सड़क के किनारे जैसे ही बाइक खड़ी करके लोग आगे बढ़ते कि मास्टर चाबी से लॉक खोल कर बाइक गायब कर दी जाती. पुलिस ने सरगना सहित छह लोगों को गिरफ्तार कर चोरी की 11 बाइक समेत अन्य सामान बरामदकिये हैं.
सीनियर एसपी जितेंद्र राणा ने बताया कि शुक्रवार की शाम पता चला कि यह गैंग पुलिस कॉलोनी अनिसाबाद के पहाड़पुर मोड़ के पास किसी घटना को अंजाम देने की योजना बना रहा है. इस पर घेराबंदी कर पुलिस ने सरगना मोहम्मद नेहाल सहित छह लोगों को गिरफ्तार किया. उनके पास से एक देशी पिस्टल, एक कारतूस, चोरी की दो बाइक बरामद हुई. सभी को गर्दनीबाग थाने में लाया गया. उनकी निशानदेही पर अशरफ के गैराज से और नौ बाइक बरामद की गयी. इसके अलावा 15 मोबाइल, 15 सिम कार्ड, चांदी के पायल, अंगूठी व वाहन के लॉक तोड़ने वाले उपकरण भी बरामद हुए हैं. पूछताछ में बताया कि गिरोह के लोग वाहन चुराने के बाद अशरफ के गैराज में ले जाते थे और पुरजा अलग-अलग करके उत्तरी बिहार व झारखंड में बेच देते थे. तीन सालों से गैंग को संचालित कर रहा मोहम्मद नेहाल बहुत-सी गाड़ियों को पार करा चुका है. गैंग को पकड़नेवाली पुलिस टीम को एसएसपी ने पुरस्कृत करने की घोषणा की है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें