11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शव को ट्रैक पर फेंका

फुलवारीशरीफ : नगर के सबजपुरा निवासी नाथुन राय की अपराधियों ने हत्या कर दी और शव को ट्रैक पर फेंक दिया. अपराधियों ने घटनास्थल पर खून के धब्बे को धोने का भी प्रयास किया. इसका खुलासा शनिवार की देर शाम घटनास्थल पर जांच करने पहुंची दानापुर जीआरपी ने किया. जीआरपी थानेदार अर्चना कुमारी ने बताया […]

फुलवारीशरीफ : नगर के सबजपुरा निवासी नाथुन राय की अपराधियों ने हत्या कर दी और शव को ट्रैक पर फेंक दिया. अपराधियों ने घटनास्थल पर खून के धब्बे को धोने का भी प्रयास किया. इसका खुलासा शनिवार की देर शाम घटनास्थल पर जांच करने पहुंची दानापुर जीआरपी ने किया. जीआरपी थानेदार अर्चना कुमारी ने बताया कि अपराधियों ने हत्या के बाद इसे आत्महत्या का रूप देने की पूरी कोशिश की .
उन्होंने बताया कि घटनास्थल से मिले मृतक के खून के धब्बे, खून से सनी हुई टोपी ,चप्पल व जींस पैंट हत्या की ओर इशारा करते हैं. पुलिस ने मृतक के सामानों को साक्ष्य के लिए जब्त कर लिया है. मालूम हो की शुक्र वार की देर रात पटना -नयी दिल्ली रेल खंड पर फुलवारीशरीफ और खगौल के बीच रेलवे ट्रैक पर करीब पचास वर्षीय अज्ञात व्यक्ति का शव बरामद किया गया था. घटना की जानकारी मिलते ही फुलवारीशरीफ थाना व दानापुर जीआरपी मौके पर पहुंची थी.
शव को ट्रैक पर से दानापुर जीआरपी ने बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया था . इधर, शनिवार को अखबारों में अज्ञात पचास वर्षीय व्यक्ति के शव मिलने की जानकारी पर रात से गायब सबजपुरा निवासी नाथुन राय के परिजन पहले पटना जीआरपी फिर दानापुर जीआरपी पहुंचे . दानापुर जीआरपी थाने के बाहर ठेला पर शव देख कर नाथुन राय के परिजन शव की शिनाख्त के बाद विलाप करने लगे. इसके बाद मृतक के परिजनों ने जीआरपी से हत्या का मामला दर्ज करने को कहा .
इसके बाद जीआरपी थानेदार अर्चना कुमारी दल -बल के साथ घटनास्थल कृषि फॉर्म के पास पहुंची. रेल ट्रैक पर जिस जगह से जीआरपी ने शव बरामद किया था , वहां से थोड़ी दूरी पर कृषि फॉर्म से सटे मृतक के खून सने कपड़े, जींस पैंट ,चप्पल ,टोपी व जमीन पर खून के धब्बे देख कर जीआरपी भौंचक रह गयीं. घटनास्थल पर मौजूद मृतक के बडे पुत्र बबलू ने बताया कि पिता नाथुन राय शुक्र वार को रोज की तरह शाम में घर से बीएमपी-16 के पास चाय दुकान पर गये थे. उन्हें अंतिम बार मुहल्ले की तीन -चार लोगों के साथ खगौल लख पर भट्ठी के पास देखा गया था .

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें