फोटो-जेपी-हादसे के ढाई माह बाद जीर्णोद्धार काम प्रारंभ संवाददाता, पटनागांधी मैदान हादसे के ढाई महीने बाद सभी गेटों से काऊ कैचर हटा दिया गया है. मैदान के जीर्णोद्धार का काम शुरू होने के साथ पहले चरण में भवन निर्माण विभाग द्वारा उन्हें हटा कर पक्की ढलाई कर दी गयी. प्रशासनिक जांच में इसे दशहरा हादसे का बड़ा कारण माना गया था. गांधी मैदान व श्रीकृष्ण मेमोरियल हॉल के रखरखाव के प्रभारी पदाधिकारी उदय शंकर सिंह ने बताया कि भवन निर्माण विभाग अन्य काम के लिए भी टेंडर जारी कर रहा है. जल्द ही बाकी काम भी शुरू हो जायेगा. श्रीकृष्ण स्मारक समिति को विकास की जिम्मेवारी : मालूम हो कि श्रीकृष्ण स्मारक भवन विकास समिति को ही गांधी मैदान के विकास और रखरखाव का दायित्व सौंपा गया है. यह कमेटी मैदान के आवंटन, रखरखाव, सौंदर्यीकरण और भीड़ प्रबंधन के मद्देनजर सुरक्षा, साफ-सफाई, रोशनी, यातायात प्रबंधन आदि विविध पहलुओं पर काम कर रही है. समिति गांधी मैदान इलाके के सौंदर्यीकरण और रखरखाव में पास के व्यावसायिक प्रतिष्ठानों की मदद लेने पर विचार कर रही है. बॉक्स- गांधी मैदान में होंगे ये काम – सभी गेट चौड़े होंगे. – आठ बड़े गेट बनेंगे.- 10 फुट चौड़ा जॉगिंग ट्रैक बनेगा.- सभी गेटों पर वाच टावर बनेगा. – चारों कोनों पर ओपन एयर जिम बनेंगे.- पर्याप्त रोशनी के लिए पेड़ों की छंटाई होगी.- जरूरत के हिसाब से हाइमास्ट लाइट व लैंपपोस्ट लगेंगे.
गांधी मैदान के गेटों से हटाया गया काऊ कैचर-सं
फोटो-जेपी-हादसे के ढाई माह बाद जीर्णोद्धार काम प्रारंभ संवाददाता, पटनागांधी मैदान हादसे के ढाई महीने बाद सभी गेटों से काऊ कैचर हटा दिया गया है. मैदान के जीर्णोद्धार का काम शुरू होने के साथ पहले चरण में भवन निर्माण विभाग द्वारा उन्हें हटा कर पक्की ढलाई कर दी गयी. प्रशासनिक जांच में इसे दशहरा हादसे […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement