– बिहार राज्य निर्वाचन प्राधिकार के चालक नीरज कुमार के साथ हुई घटना संवाददाता, पटना एटीएम कार्ड बदलने का झांसा देकर जालसाजों ने बिहार राज्य निर्वाचन प्राधिकार के चालक नीरज कुमार (राजवंशी नगर, शास्त्री नगर) से पिन नंबर पूछ लिया और फिर उनके खाते से 44 हजार निकाल लिये. नीरज कुमार ने घटना की जानकारी शास्त्री नगर थाना पुलिस को दी है. जालसाजों की गिरफ्तारी नहीं हो सकी है. सूत्रों के अनुसार नीरज को किसी ने फोन कर बताया कि मैं मुंबई से एटीएम मैनेजर बोल रहा हूं. उसका एटीएम कार्ड बदला जाना है, इसलिए आप अपना कार्ड नंबर व पिन नंबर की जानकारी दें. नीरज उनके झांसे में आ गया और उसने कार्ड व पिन नंबर की जानकारी दे दी. उसने जैसे ही जानकारी दी, वैसे ही उसके खाते से 44 हजार की निकासी कर ली गयी. इसकी जानकारी उसके मोबाइल पर मैसेज आने से हुई. पहले भी उड़ाये गये हैं रुपये केस 1 बैंक अधिकारी बन एक निजी आइटीआइ संस्थान के छात्र राकेश कुमार से जालसाजों ने चालाकी से उसका एटीएम कार्ड का गुप्त नंबर ले लिया और 15 मिनट के अंदर ही 15 हजार का चूना लगा दिया. घटना की जानकारी राकेश ने कंकड़बाग पुलिस को दी थी. राकेश को किसी ने बैंक अधिकारी बन कर फोन किया था और उसे बताया कि उसके एटीएम कार्ड का रिन्यूअल करना है. केस 2 एसबीआइ का बैंक अधिकारी बन कर जालसाजों ने एक दर्जन लोगों से उनके एटीएम के नंबर व पासवर्ड की जानकारी ले ली थी और किसी में से 50 हजार, तो किसी के खाते से 30 हजार निकाल लिये गये थे. इसके अलावा उन लोगों ने ऑनलाइन शॉपिंग भी कर ली थी.
चालाकी से पूछा एटीएम का पिन नंबर और निकाल लिये 44 हजार
– बिहार राज्य निर्वाचन प्राधिकार के चालक नीरज कुमार के साथ हुई घटना संवाददाता, पटना एटीएम कार्ड बदलने का झांसा देकर जालसाजों ने बिहार राज्य निर्वाचन प्राधिकार के चालक नीरज कुमार (राजवंशी नगर, शास्त्री नगर) से पिन नंबर पूछ लिया और फिर उनके खाते से 44 हजार निकाल लिये. नीरज कुमार ने घटना की जानकारी […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement