पटना: पटना जंकशन से अगवा युवती के मामले में नया मोड़ आ गया है. शंकर कुमार दास (जनकपुर,नेपाल) जो अपने को युवती का भाई बता रहा था, वह प्रेमी निकला. वह युवती को जनकपुर थाना क्षेत्र से भगा कर लाया था. पटना जंकशन पहुंचने के बाद युवती चकमा दे कर भाग निकली. उसके गायब होने के बाद शंकर दास ने अपहरण का नाटक रचा.
जीआरपी व गर्दनीबाग थाने को मामले की जानकारी दी. जीआरपी इस मामले में लगातार पूछताछ करती रही. इसी बीच जनकपुर पुलिस से जानकारी मिली कि युवती घर पहुंच गयी है. युवती से पूछताछ के बाद पुलिस ने शंकर कुमार दास को पकड़ लिया. युवती के परिजनों ने जनकपुर थाने में अगवा की प्राथमिकी दर्ज करायी थी. जीआरपी उसे जनकपुर पुलिस के हवाले कर देगी.
बताया जाता है कि युवती शंकर दास के गांव की है और दोनों में प्रेम था. रेल एसपी पीएन मिश्र ने बताया कि उसने अपहरण की गलत जानकारी दी थी. वह भाई नहीं है बल्कि युवती को भगा कर लाया था. शंकर के खिलाफ जनकपुर में मामला दर्ज है. गलत जानकारी देने के लिए पटना जंकशन पर प्राथमिकी दर्ज की जायेगी. जीआरपी की एक टीम जनकपुर गयी है.