संवाददाता, पटना नालंदा खुला विश्वविद्यालय में पीजी द्वितीय वर्ष के कई विषयों का रिजल्ट अब तक जारी नहीं किया गया है. इसमें कुछ विषय की परीक्षा अगस्त-सितंबर में हुई थी तो कुछ विषयों की परीक्षा उसके बाद हुई है. छात्र बेसब्री से अपने रिजल्ट का इंतजार कर रही है. रिजल्ट नहीं आने से छात्र खासे परेशान हैं. एनओयू में पीजी द्वितीय वर्ष में एमजेएमसी, इतिहास व एजुकेशन का रिजल्ट अब तक नहीं आया है, जबकि दूसरे अन्य सभी विषयों का रिजल्ट जारी कर दिया गया है. इन विषयों में लगभग सात-आठ सौ छात्र एनओयू से पढ़ाई कर रहे हैं जिन्हें रिजल्ट का इंतजार है. एमजेएमसी के छात्रों ने बताया कि परीक्षा दशहरे से पहले ही हुई थी लेकिन अब तक रिजल्ट नहीं आया है. इससे काफी परेशानी हो रही है. इस संबंध में एनओयू के रजिस्ट्रार प्रो एसपी सिन्हा ने बताया कि सिर्फ एमजेएमसी के रिजल्ट में देरी हुई है बाकी सभी रिजल्ट समय पर जारी किये गये हैं. इतिहास व एजुकेशन की परीक्षा देरी से हुई थी इसलिए अब तक उसका रिजल्ट जारी नहीं किया जा सका है. एमजेएमसी का रिजल्ट अगले दो-तीन दिन में आ जायेगा. इतिहास व एजुकेशन के रिजल्ट के लिए भी यूनिवर्सिटी तेजी से प्रयास कर रही है. फिलहाल उसमें अभी देरी होगी लेकिन जल्द से जल्द रिजल्ट जारी करने का प्रयास किया जायेगा.
BREAKING NEWS
एनओयू में पीजी द्वितीय वर्ष के कई विषयों का रिजल्ट पेंडिंग
संवाददाता, पटना नालंदा खुला विश्वविद्यालय में पीजी द्वितीय वर्ष के कई विषयों का रिजल्ट अब तक जारी नहीं किया गया है. इसमें कुछ विषय की परीक्षा अगस्त-सितंबर में हुई थी तो कुछ विषयों की परीक्षा उसके बाद हुई है. छात्र बेसब्री से अपने रिजल्ट का इंतजार कर रही है. रिजल्ट नहीं आने से छात्र खासे […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement