आतंकवादी संगठनों को बढ़ावा देने में अमेरिका की बड़ी भूमिका संवाददाता, पटना पाकिस्तान के पेशावर में हुए आंतकी हमले की भाकपा माले ने कड़ी निंदा की है. घटना में मारे गये बच्चों और उनके परिजनों के प्रति माले ने गहरा शोक जताया है. माले के राज्य सचिव कुणाल ने बुधवार को कहा कि दुख की इस घड़ी में भारत की जनता सच्चे मन से पाकिस्तानी अवाम के प्रति अपनी एकजुटता जाहिर करती है. ऐसी घटनाओं के समूल नाश का संकल्प लेती है. माले सचिव ने कहा है कि पेशावर कांड धार्मिक कट्टरता और आतंकवाद की पराकाष्ठा है. भारत और पाकिस्तान की जनता, स्कूली बच्चे और महिलाएं धार्मिक कट्टरता और आतंकवाद के मिलन से उत्पन्न खतरनाक स्थिति का सामना कर रही है. धार्मिक कट्टरता और आतंकवाद को समाप्त करने के लिए दोनों देश की जनता को एकजुट हो कर संघर्ष करना होगा. उन्होंने कहा है कि इन ताकतों को बढ़ावा देने में अमेरिका की बड़ी भूमिका रही है. उसी ने दक्षिण एशिया के देशों में तालिबान और आतंकवादी संगठनों को पाल-पोस कर बढ़ावा दिया . इसके प्रति भी भारत-पाक की जनता को सर्तक रहना होगा. (नोट : खबर दोबारा पढ़ी गयी है)
BREAKING NEWS
भारत-पाकिस्तान आतंकवाद के खिलाफ एकजुट संघर्ष करे: माले
आतंकवादी संगठनों को बढ़ावा देने में अमेरिका की बड़ी भूमिका संवाददाता, पटना पाकिस्तान के पेशावर में हुए आंतकी हमले की भाकपा माले ने कड़ी निंदा की है. घटना में मारे गये बच्चों और उनके परिजनों के प्रति माले ने गहरा शोक जताया है. माले के राज्य सचिव कुणाल ने बुधवार को कहा कि दुख की […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement