संवाददाता, पटना एक निजी मोबाइल नेटवर्क कंपनी में इनाम जीत लेने का झांसा देकर मुजफ्फरपुर की महिला से 15500 रुपये की ठगी की गयी. इसके आरोप मंे शामिल बैंक कर्मी सहित दो युवकों ने पहले फोन किया और फिर महिला के घर पर पहुंच गये. पैसा लेने के बाद पुरस्कार प्राप्त करने के लिए जब महिला ने दोबारा फोन किया, तो उसे पटना के मौर्या लोक कॉम्प्लेक्स में पांच हजार रुपये और लेकर आने की बात कही गयी. महिला को इस बार शक हुआ और वह पटना के कोतवाली पुलिस को साथ लेकर मौर्या कॉम्प्लेक्स पहुंची. इस दौरान दोनों आरोपित गिरफ्तार किये गये. मुजफ्फरपुर जिले के गौरी हाट की रहनेवाली अनिता देवी के मोबाइल पर आठ दिसंबर को एक फोन गया. फोन पर बताया गया कि वह एक निजी मोबाइल नेटवर्क कंपनी का इनाम जीत चुकी है. इनाम के तौर पर कंपनी के तरफ से एलसीडी और बाइक दिये जाने की बात कही गयी, लेकिन महिला ने इसे गंभीरता से नहीं लिया. इस पर आरोपित युवक फोन पर पता पूछ कर उसके घर चले गये. वहां महिला को झांसे में लेकर दो बार में 15500 रुपये ऐंठ लिये. इसके बाद जब महिला को पुरस्कार नहीं मिला, तो उसने फोन किया. इस पर रविवार को दोनों युवकों ने पांच हजार रुपये लेकर मौर्या लोक कॉम्प्लेक्स में बुलाया. लेकिन महिला इस बार सतर्क थी. उसे शक हुआ और वह कोतवाली थाना पहुंच गयी. उसने सिलसिलेवार घटना की जानकारी दी और पुलिस के साथ मौर्या कॉम्प्लेक्स पहुंची. महिला की निशानदेही पर एसबीआइ मकदुमपुर शाखा के क्लर्क राज मल्होत्रा और दूसरे आरोपित दीपू को पुलिस ने गिरफ्तार किया. पुलिस ने एफआइआर दर्ज कर दोनों को जेल भेज दिया है.
BREAKING NEWS
महिला से साढ़े 15 हजार की ठगी में बैंक क्लर्क समेत दो गिरफ्तार
संवाददाता, पटना एक निजी मोबाइल नेटवर्क कंपनी में इनाम जीत लेने का झांसा देकर मुजफ्फरपुर की महिला से 15500 रुपये की ठगी की गयी. इसके आरोप मंे शामिल बैंक कर्मी सहित दो युवकों ने पहले फोन किया और फिर महिला के घर पर पहुंच गये. पैसा लेने के बाद पुरस्कार प्राप्त करने के लिए जब […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement