बिहार पब्लिक स्कूल एंड चिल्ड्रेन वेलफेयर एसोसिएशन ने लिया निर्णय संवाददाता, पटनाशीतलहर पूरे बिहार में छा गयी है. सुबह में कुहासा और ठंडी हवा चलने से बच्चों का स्कूल जाना मुश्किल हो रहा है. ठंड को देखते हुए सोमवार से तमाम स्कूलों के समय में परिवर्तन किया गया है. अब हर स्कूल सुबह नौ बजे से दो बजे तक चलेगा. स्कूलों के समय में परिवर्तन बिहार पब्लिक स्कूल एंड चिल्ड्रेन वेलफेयर एसोसिएशन की बैठक में रविवार को लिया गया. एसोसिएशन के अध्यक्ष डीके सिंह ने बताया कि रविवार को जिलाधिकारी से विचार-विमर्श कर यह निर्णय लिया गया है. हर स्कूल को नौ बजे से स्कूल खोलने और दो बजे बंद करने की सूचना दी गयी है. कुछ स्कूलों ने तो अभिभावकों को स्कूल के समय में परिवर्तन की सूचना दे दी है. लेकिन, रविवार होने के कारण जो स्कूल अभिभावकों को सूचना नहीं दे पाये हैं, वे स्कूल पुराने समय पर ही सोमवार को खुलेंगे. ऐसे स्कूल में समय में परिवर्तन मंगलवार से होगा. प्राइवेट स्कूल्स एंड चिल्ड्रेन वेलफेयर एसोसिएशन के अध्यक्ष शमायल अहमद ने कहा कि जो स्कूल समय में परिवर्तन नहीं करेंगे, ऐसे में अगर किस तरह की घटना घटेगी, तो इसकी जिम्मेवारी स्कूल की होगी.
BREAKING NEWS
नौ से दो बजे तक चलेंगे स्कूल-सं
बिहार पब्लिक स्कूल एंड चिल्ड्रेन वेलफेयर एसोसिएशन ने लिया निर्णय संवाददाता, पटनाशीतलहर पूरे बिहार में छा गयी है. सुबह में कुहासा और ठंडी हवा चलने से बच्चों का स्कूल जाना मुश्किल हो रहा है. ठंड को देखते हुए सोमवार से तमाम स्कूलों के समय में परिवर्तन किया गया है. अब हर स्कूल सुबह नौ बजे […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement