लाइफ रिपोर्टर@पटनालायंस क्लब पटना फेमिना द्वारा आयोजित कार रैली रविवार को बोरिंग रोड गैसोलीन पेट्रोल पंप से निकली. लगभग 60 कार इस रैली में शामिल थी. रैली को राजगीर तक का रूट मैप मिला. इस रैली को डीजीपी पीके ठाकुर ने फ्लैग दिखा कर रवाना किया. इनके साथ इनकी वाइफ पूनम ठाकुर भी मौजूद थीं. कार रैली में मौजूद सभी प्रतिभागियों को सीधे रूट मैप की जगह कई टेढ़े-मेढ़े रास्ते का रूट मैप दिया गया. इन रास्तों में उन्हें कई जगहों पर रुकना था, जहां वे खुद की उपस्थिति दर्ज करवा के आगे बढ़ रहे थे. इस रैली में तीन कैटेगरी से प्रतिभागियों को शामिल किया गया. ऑल वीमेेन, जेनेरल और कपल कैटेगरी में कई प्रतिभागी राजगीर गये और शाम को पटना वापस आये. इस रैली में डॉ नंदा गर्ग, मधु श्रीवास्तव, माला झा, इला मित्तल, दीपा, उषा, रोजिना, चंदा, दानिश, आदित्या समेत कई लोग मौजूद थे. 16 दिसंबर को होगा प्राइज डिस्ट्रब्यिूशनलायंस क्लब ऑफ पटना फेमिना की प्रेसिडेंट झूमा बनर्जी ने बताया कि होटल मौर्या के अशोका हॉल में 16 दिसंबर को अवार्ड सेरेमनी होगा. इस मौके पर कई केटेगरी में प्रतिभागियों को सम्मानित किया जायेगा.
BREAKING NEWS
राजगीर जा कर लौटी कार रैली
लाइफ रिपोर्टर@पटनालायंस क्लब पटना फेमिना द्वारा आयोजित कार रैली रविवार को बोरिंग रोड गैसोलीन पेट्रोल पंप से निकली. लगभग 60 कार इस रैली में शामिल थी. रैली को राजगीर तक का रूट मैप मिला. इस रैली को डीजीपी पीके ठाकुर ने फ्लैग दिखा कर रवाना किया. इनके साथ इनकी वाइफ पूनम ठाकुर भी मौजूद थीं. […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement