20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिना एप्रोच रूट के सोनपुर गंगा रेल ब्रिज का उद्घाटन 30 को

फोटो संवाददाता, पटना सोनपुर गंगा रेल ब्रिज के रेलवाले हिस्से का निर्माण कार्य 27 दिसंबर तक पूरा कर लिया जायेगा. इस भाग का उद्घाटन ( बिना एप्रोच रूट के) पूर्व मध्य रेल के महाप्रबंधक मधुरेश कुमार 30 दिसंबर को करेंगे. महाप्रबंधक मधुरेश कुमार ने बताया कि दीघा-सोनपुर गंगा रेल ब्रिज परियोजना रेलवे की उच्च प्राथमिकता […]

फोटो संवाददाता, पटना सोनपुर गंगा रेल ब्रिज के रेलवाले हिस्से का निर्माण कार्य 27 दिसंबर तक पूरा कर लिया जायेगा. इस भाग का उद्घाटन ( बिना एप्रोच रूट के) पूर्व मध्य रेल के महाप्रबंधक मधुरेश कुमार 30 दिसंबर को करेंगे. महाप्रबंधक मधुरेश कुमार ने बताया कि दीघा-सोनपुर गंगा रेल ब्रिज परियोजना रेलवे की उच्च प्राथमिकता सूची में है. निर्माण विभाग के उच्चाधिकारियों के साथ बैठक में पुल के निर्माण से संबंधित मुद्दों पर विचार विमर्श किया गया. उन्होंने बताया कि अब मात्र 1.4 स्पैन का निर्माण कार्य बाकी है. इस पुल के रेलवाले हिस्से का निर्माण कार्य 27 दिसंबर तक पूरा करने का निर्देश दिया गया है. इसी तरह इस पुल के रोड वाले हिस्से के 18 स्पैन का भी निर्माण कार्य पूरा किया जा चुका है तथा शेष पर कार्य जारी है.दक्षिणी पहुंच पथ का 60 फीसदी काम पूरा : गंगा पर निर्माणाधीन मुख्य पुल का दक्षिणी पहुंच रेल पथ जमीन के ऊपर-ऊपर बनाया जा रहा है. अब तक इसका लगभग 60 प्रतिशत निर्माण कार्य पूरा कर लिया गया है तथा शेष कार्य जल्द पूरे कर लिये जायेंगे. महाप्रबंधक मधुरेश कुमार 26 दिसंबर को पूर्व मध्य रेल की एक और अति महत्वपूर्ण रेल परियोजना रेल-सह-सड़क पुल मुंगेर का भी निरीक्षण करेंगे. इसी दिन महाप्रबंधक द्वारा इस पुल के गंगा नदी पर स्थित रेलवाले भाग (पहुंच रेल पथ को छोड़ कर) का उद्घाटन किया जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें