लखीसराय. भाजपा-जदयू गंठबंधन टूटने के बाद बिहार में अपराध के ग्राफ में काफी वृद्धि हुई है. सूबे में हत्या, दुष्कर्म, चोरी की घटनाओं में अप्रत्याशित वृद्धि हुई. दोनों गंठबंधनों की सरकार में जहां पूर्व में अपराधियों को त्वरित गति से सजा दिलाने के लिए स्पीडी ट्रायल की व्यवस्था की गयी थी उसे भी बंद कर अपराधियों के मनोबल को बढ़ावा दिया गया. उक्त बातें पूर्व डिप्टी मुख्यमंत्री सह भाजपा के विरोधी दल नेता सुशील कुमार मोदी ने लखीसराय के एकदिवसीय दौरे के दौरान प्रेस वार्ता आयोजित कर कहीं . हाउसिंग बोर्ड में बनेंगे 10 हजार नये घर : मंत्रीभागलपुर. हाउसिंग बोर्ड की खाली जगहों पर घर बना कर लोगों को आवास मुहैया कराया जायेगा. नगर विकास एवं आवास मंत्री राकेश कुमार उर्फ सम्राट चौधरी ने बताया कि फिलहाल यहां 10 हजार घर बने, इसके लिए आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये हैं. श्री चौधरी सोमवार को हाउसिंग बोर्ड कार्यालय में कॉलोनी की तीन करोड़ पांच लाख रुपये की लागत से बनने वाले पीसीसी व आरसीसी सड़कों के साथ-साथ नाला व फुटपाथ निर्माण की योजना का शिलान्यास करने पहुंचे थे. हर घर में 2016 तक शुद्ध पानी : मंत्रीभागलपुर. सूबे के लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण मंत्री डॉ महाचंद्र प्रसाद सिंह ने कहा है कि 2016 तक राज्य के हर घर में शुद्ध पेयजल पहुंचा दिया जायेगा. पुरानी योजनाओं की गति दी जा रही है. भागलपुर सहित राज्य के 33 जिले के पानी में आर्सेनिक, प्लोराइड व आयरन की मात्रा है. स्वच्छता पर भी हमलोगों का पूरा ध्यान है. सूबे में 1.65 करोड़ शौचालय बनना है. श्री सिंह सोमवार को यहां पत्रकारों से बात कर रहे थे.
BREAKING NEWS
बिहार में बढ़ा अपराध का ग्राफ : मोदी
लखीसराय. भाजपा-जदयू गंठबंधन टूटने के बाद बिहार में अपराध के ग्राफ में काफी वृद्धि हुई है. सूबे में हत्या, दुष्कर्म, चोरी की घटनाओं में अप्रत्याशित वृद्धि हुई. दोनों गंठबंधनों की सरकार में जहां पूर्व में अपराधियों को त्वरित गति से सजा दिलाने के लिए स्पीडी ट्रायल की व्यवस्था की गयी थी उसे भी बंद कर […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement