14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कुलपति के खिलाफ केस दर्ज करेगा एआइएसएफ

कुलपति के वादाखिलाफी से आक्रोशित एआइएसएफ हाइकोर्ट में दायर करेगा याचिकाराजभवन, मानवाधिकार, अल्पसंख्यक आयोग में करेगा शिकायत कुलसचिव व डीन से मिला एआइएसएफ प्रतिनिधिमंडलने जताया रोषपटनाछात्र संगठन एआइएसएफ सोमवार को ने पटना यूनिवर्सिटी के कुलपति प्रो वाइसी सिम्हाद्री पर वादाखिलाफी का आरोप लगाया है. संगठन ने कहा कि कुलपति के खिलाफ हाइकोर्ट में वादाखिलाफी की […]

कुलपति के वादाखिलाफी से आक्रोशित एआइएसएफ हाइकोर्ट में दायर करेगा याचिकाराजभवन, मानवाधिकार, अल्पसंख्यक आयोग में करेगा शिकायत कुलसचिव व डीन से मिला एआइएसएफ प्रतिनिधिमंडलने जताया रोषपटनाछात्र संगठन एआइएसएफ सोमवार को ने पटना यूनिवर्सिटी के कुलपति प्रो वाइसी सिम्हाद्री पर वादाखिलाफी का आरोप लगाया है. संगठन ने कहा कि कुलपति के खिलाफ हाइकोर्ट में वादाखिलाफी की याचिका दायर की जायेगी. कुलपति 27 नवंबर को एआइएसएफ प्रतिनिधिमंडल से वार्ता के क्रम मंे मेडिकल ग्राउंड पर 60 प्रतिशत उपस्थिति पर परीक्षा फार्म भरवाने का आश्वासन दिया था, लेकिन बाद मेंे कुलपति इनकार कर गये. जिससे एआइएसएफ के आक्रोशित सदस्यों ने रजिस्ट्रार डॉ सुधीर श्रीवास्तव व डीएसडब्ल्यू केएन पासवान से मिल कर विरोध जताया. रजिस्ट्रार ने इस मामले में कुलपति का विशेषाधिकार बताते हुए असमर्थता जाहिर की. वहीं डीएसजब्ल्यू ने भी अब कोई विकल्प नहीं होने की बात कही. प्रतिनिधिमंडल में एआइएसएफ के राज्य सचिव सुशील कुमार कुमार, जिला सचिव मंडल सदस्य राहुल कुमार, मुर्शरत रूपेश सिंह पूनम शामिल थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें