11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अनूठे मॉडलों से समाज को कई अहम संदेश दिये

पटनाडीएवी पब्लिक स्कूल, पाटलिपुत्रा के लिए शनिवार का दिन काफी खास रहा. स्कूल कैंपस में जूनियर व सीनियर स्टूडेंट्स ने कला एवं विज्ञान की भव्य प्रदर्शनी लगायी. इसमें स्कूल ने विज्ञान के अनेक प्रदर्शनी बनायी. विज्ञान प्रदर्शनी में स्टूडेंट्स ने अनूठे मॉडल प्रस्तुत किये. स्टूडेंट्स की सकारात्मक सोच ने सबका मन मोह लिया. अपने सृजनात्मक […]

पटनाडीएवी पब्लिक स्कूल, पाटलिपुत्रा के लिए शनिवार का दिन काफी खास रहा. स्कूल कैंपस में जूनियर व सीनियर स्टूडेंट्स ने कला एवं विज्ञान की भव्य प्रदर्शनी लगायी. इसमें स्कूल ने विज्ञान के अनेक प्रदर्शनी बनायी. विज्ञान प्रदर्शनी में स्टूडेंट्स ने अनूठे मॉडल प्रस्तुत किये. स्टूडेंट्स की सकारात्मक सोच ने सबका मन मोह लिया. अपने सृजनात्मक और अनूठे मॉडलों से समाज को कई अहम संदेश दिये. प्रदर्शनी में विश्व मे फैल रहे प्रदूषण की ओर ध्यान आकृष्ट कराते हुए स्वच्छ भारत की ओर कदम बढ़ाने को प्रेरित किया. प्रदर्शनी में समसामियक विषयों पर आधारित मॉडल, मंगलयान, इकोफ्रेंडली एग्रीकल्चर, हाइड्रोलिक डैम, वाटर साइकिल, सोलर सिस्टम, रिलीफ फीचर ऑफ इंडिया, स्मार्ट सिटी, मानव फेफड़ा, इलेक्ट्रीक सर्किट, सूर्य एवं चंद्र ग्रहण, वनों का संरक्षण, सौर्य मंडल, वर्षा जल संरक्षण की पॉवर प्लांट, मानव डायलेसिस आदि से संबंधित प्रदर्शनी की सराहना उपस्थित लोगों ने की. इस मौके पर स्टूडेंट्स को बेहतर मॉडल के लिए पुरस्कृत भी किया गाया. मौके पर डीएवी पब्लिक स्कूल के निदेशक इंद्रजीत राय, स्कूल प्रबंधक डीके घोष, प्राचार्या कुमारी प्रिया, डॉ बबन कुमार सिंह,, डॉ सुभाष प्रसाद सिंह, डीएवी पब्लिक स्कूल अनिसाबाद की प्राचार्या साधना भारद्वाज, डीएवी पब्लिक स्कूल बीएसइबी के प्राचार्य रामानुज प्रसाद के साथ स्कूल के सभी टीचर मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें