पटना वीमेंस कॉलेज में हुआ एनुअल स्पोर्ट्स डेलाइफ रिपोर्टर@पटनाआखिर वह दिन आ गया, जिसकी तैयारी में न भूख लगती और न ही घर जाने कि जल्दी रहती थी. क्लास खत्म होते ही सब मैदान में जमा हो कर घंटों तैयारी करते थे. पटना वीमेंस कॉलेज में वार्षिक स्पोर्ट्स डे शनिवार को हुआ. इसका आयोजन कॉलेज परिसर में ही हुआ. कार्यक्रम में प्राचार्य सिस्टर मैरी जेसी एसी के साथ सभी शिक्षक भी मौजूद थे. इस मौके पर मुख्य अतिथि बिहार के डीजीपी पीके ठाकुर और पूनम ठाकुरमौजूद थीं. कार्यक्रम की शूरूआत फ्लैग मार्च से हुई. फिर मार्च पास्ट भी किया गया. शपथ ग्रहण के बाद प्राचार्य ने छात्राओं को संबोधित किया. एक के बाद एक कार्यक्र्रम चलते रहे.100 मीटर हर्डल्स, 400 मीटर की दौड़, योगासन आदि बीए फर्स्ट इयर की छात्राओं ने किया. नींबू को चम्मच में ले कर दौड़ना, साइकिल रेस आदि में छात्राओं ने अपना दमखम दिखाया. स्पोर्ट्स डे कि तैयारियां कॉलेज में काफी दिनों से चल रही थी. इसका इंतजार छात्राओं को बेसब्री से था. छात्राओं का मनोबल बढ़ाने के लिए टीसर्च ने भी उन्हें चीयर्स किया. केबिनेट मेंबर्स इसमें शामिल हुईं. काफी दिन से तैयारी चल रही थी. मैंने साइकिल रेस में थी. बहुत अच्छा लग रहा है.रोशनी, फर्स्ट इयर टीचर्स का बहुत सहयोग मिला है. हम लोगोें ने बहुत मेहनत की है स्पोर्ट्स डे के लिए.स्वाति, थर्ड इयर
जीतने की लगी रही बाजी
पटना वीमेंस कॉलेज में हुआ एनुअल स्पोर्ट्स डेलाइफ रिपोर्टर@पटनाआखिर वह दिन आ गया, जिसकी तैयारी में न भूख लगती और न ही घर जाने कि जल्दी रहती थी. क्लास खत्म होते ही सब मैदान में जमा हो कर घंटों तैयारी करते थे. पटना वीमेंस कॉलेज में वार्षिक स्पोर्ट्स डे शनिवार को हुआ. इसका आयोजन कॉलेज […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement