संवाददाता, पटना पूर्व उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी ने कहा कि बिहार के डेढ़ करोड़ गरीब डेढ़ साल से राष्ट्रीय स्वास्थ्य बीमा योजना से वंचित हैं. भाजपा से गंठबंधन टूटने के बाद करीब एक साल तक नीतीश कुमार मुख्यमंत्री के साथ-साथ श्रम संसाधन मंत्री भी थे. योजना को ठप रख कर गरीबों को इसके लाभ से वंचित रखने के लिए वहीं पूरी तरह जिम्मेवार हैं. हाइकोर्ट की फटकार के बावजूद सरकार इस योजना को अभी तक चालू नहीं कर सकी है. मोदी ने कहा, बिहार सरकार एक तरफ आरोप लगाती है कि केंद्र सरकार योजनाओं के कार्यान्वयन के लिए राशि नहीं देती है, मगर खुद सूबे की सरकार की नाकामी की वजह से केंद्र से इस मद में 275 करोड़ की सहायता राशि नहीं मिली. राज्य सरकार की सुस्ती का आलम यह है कि अभी तक आधे जिलों में बीमा कंपनियों से करार तक नहीं हुआ है. जिन जिलों में करार हुआ है, वहां लाभुकों का स्वास्थ्य बीमा कार्ड नहीं बना है. उन्होंने बिना किसी देरी के सभी जिलों में राष्ट्रीय स्वास्थ्य बीमा योजना लागू करने और बीमा कंपनियों से एक साल की जगह पांच वर्षों की अवधि के लिए करार करने की मांग की है. यही नहीं, लाभुकों से लिये जानेवाले 30 रुपये का भुगतान भी राज्य सरकार ही करे.
BREAKING NEWS
डेढ़ साल से स्वास्थ्य बीमा से वंचित हैं डेढ़ करोड़ लोग : मोदी
संवाददाता, पटना पूर्व उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी ने कहा कि बिहार के डेढ़ करोड़ गरीब डेढ़ साल से राष्ट्रीय स्वास्थ्य बीमा योजना से वंचित हैं. भाजपा से गंठबंधन टूटने के बाद करीब एक साल तक नीतीश कुमार मुख्यमंत्री के साथ-साथ श्रम संसाधन मंत्री भी थे. योजना को ठप रख कर गरीबों को इसके लाभ से वंचित […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement