14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

करेंट लगने से एक की मौत, छह जख्मी

बिहटा: पटना-बक्सर मुख्य मार्ग में आनंदपुर, देवकुली के समीप स्थित निजी स्टील फैक्टरी में मंगलवार को शॉर्ट- सर्किट से आधा दर्जन मजदूर झुलस गये. इनमें एक मजदूर (नालंदा, हरनौत छोटकी, अमर गोसांईं टोला) निवासी प्रवेश कुमार उर्फ पारस (30 वर्ष) की मौत हो गयी. वहीं, तीन की हालत गंभीर बतायी जा रही है. घटना के […]

बिहटा: पटना-बक्सर मुख्य मार्ग में आनंदपुर, देवकुली के समीप स्थित निजी स्टील फैक्टरी में मंगलवार को शॉर्ट- सर्किट से आधा दर्जन मजदूर झुलस गये. इनमें एक मजदूर (नालंदा, हरनौत छोटकी, अमर गोसांईं टोला) निवासी प्रवेश कुमार उर्फ पारस (30 वर्ष) की मौत हो गयी. वहीं, तीन की हालत गंभीर बतायी जा रही है.

घटना के बाद फैक्टरी प्रबंधन पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए सैकड़ों मजदूरों ने जम कर हंगामा किया. मजदूर मुआवजे की मांग कर रहे थे. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज कर आक्रोशित मजदूरों को मुआवजा का आश्वासन देकर मामले को शांत कराया. जानकारी के अनुसार पाइनेक्स स्टील फैक्टरी में प्रत्येक दिन की भांति मंगलवार को भी कार्य हो रहा था कि अचानक फैक्टरी में शॉर्ट- सर्किट हुई.

इस कारण क्रेन पर करेंट प्रवाहित होने लगा. जब तक क्रेन पर तैनात मजदूर कुछ समझ पाते देखते-देखते नालंदा, हरनौत के अमर गोसांईं टोला निवासी प्रवेश उर्फ पारस कुमार, बराह निवासी चुन्नू कुमार, सरसी निवासी सुजय कुमार व नौबतपुर, जमलपुरा निवासी धीरेंद्र कुमार सहित दो अन्य लोग झुलस गये. आनन-फानन में लोगों ने सभी घायलों को अस्पताल में भरती कराया.

जहां चिकित्सकों ने प्रवेश को मृत घोषित कर दिया. वहीं, चुन्नू कुमार व धीरेंद्र कुमार को गंभीर अवस्था में पटना रेफर कर दिया गया. घटना के बाद इंटक औद्योगिक क्षेत्र, बिहटा इकाई के अध्यक्ष सहदेव राय व जिला महामंत्री डॉ आनंद कुमार के नेतृत्व में मजदूरों ने 10 लाख रुपये, नौकरी व मुआवजे को की मांग करते हंगामा करने लगे और फैक्टरी में काम बंद करवा दिया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें