होटल सील, मालिक फरार छपरा (सारण). पुलिस ने भगवान बाजार थाना क्षेत्र के भगवान बाजार स्थित जयप्रभा रेस्ट हाउस पर छापेमारी कर देह व्यापार करने के आरोप में दो महिलाओं समेत सात लोगों को धर दबोचा. गुप्त सूचना के आधार पर एसपी सत्यवीर सिंह के निर्देश पर पुलिस ने शुक्रवार की संध्या छापेमारी कर सातों को पकड़ा, जिनके पास से कंडोम व कामोत्तेजक दवाएं भी बरामद की गयी हैं. छापेमारी के दौरान दो अलग-अलग कमरों से दो महिलाओं, चार ग्राहकों और होटल के मैनेजर सह दलाल को पकड़ा गया. पुलिस ने होटल को सील कर दिया. वहीं, मालिक सह इस रैकेट का संचालक मुफस्सिल थाना क्षेत्र के नैनी गांव का निवासी सरोज सिंह भागने में कामयाब हो गया. पकड़े गये लोगों में दलाल सह मैनेजर जलालपुर बाजार निवासी विनोद साह, एकमा थाना क्षेत्र के नवतन गांव निवासी सेना के जवान मनजीत कुमार तिवारी, मुफस्सिल थाना क्षेत्र के बड़ा तेलपा निवासी मंटू कुमार सिंह, अवतार नगर थाना क्षेत्र के पचपटिया गांव के अवधेश कुमार शर्मा, मुफस्सिल थाना क्षेत्र के नैनी गांव के विनोद राय आदि शामिल हैं.
सारण में देह व्यापार के धंधे में लिप्त सात पकड़ाये
होटल सील, मालिक फरार छपरा (सारण). पुलिस ने भगवान बाजार थाना क्षेत्र के भगवान बाजार स्थित जयप्रभा रेस्ट हाउस पर छापेमारी कर देह व्यापार करने के आरोप में दो महिलाओं समेत सात लोगों को धर दबोचा. गुप्त सूचना के आधार पर एसपी सत्यवीर सिंह के निर्देश पर पुलिस ने शुक्रवार की संध्या छापेमारी कर सातों […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement