11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बटाईदारों को मिले उनका हक

मनेर : प्रखंड मुख्यालय के प्रांगण में गुरुवार को अखिल भारतीय किसान महासभा के कार्यकर्ताओं ने बटाईदार किसानों को हक दिलाने के लिए एक दिवसीय धरना-प्रदर्शन का आयोजन किया. इस दौरान कार्यकर्ताओं ने जमकर सरकार विरोधी नारे लगाते रहे. इस मौके पर माले के वरिष्ठ नेता राम कुमार सिंह ने कहा कि आजादी के बाद […]

मनेर : प्रखंड मुख्यालय के प्रांगण में गुरुवार को अखिल भारतीय किसान महासभा के कार्यकर्ताओं ने बटाईदार किसानों को हक दिलाने के लिए एक दिवसीय धरना-प्रदर्शन का आयोजन किया. इस दौरान कार्यकर्ताओं ने जमकर सरकार विरोधी नारे लगाते रहे. इस मौके पर माले के वरिष्ठ नेता राम कुमार सिंह ने कहा कि आजादी के बाद से आज तक बटाईदार, पट्टेदार किसानों को उनका हक नहीं मिल पाया है.
कानून बना है तो लागू नहीं किया गया है. पहचान पत्र देने की बात है, ताकि पता चल सके की बटाईदार किसान है. सरकार व उनके नुमाइंदों की मनमानी जारी है. अगर समय रहते किसानों को उनका हक नहीं दिया गया तो आगे भी आंदोलन जारी रहेगा. सरकार हमेशा किसानों की हित की बात करती है. लेकिन धरातल पर किसान आज भी बेचारे बने हुए है. इनके नाम पर आने वाले सब्सिडी से अधिकारी मालामाल हो रहे है.
इस मौके पर अंबिका राम, विजय विश्वकर्मा, सुभाष यादव, सुदीना राय, राजनंदन शर्मा, कृष्णमुरारी सिंह, प्रदीप यादव, सुधीर कुमार आदि मौजूद थे. वहीं धरना के बाद अखिल भारतीय महासभा का एक शिष्टमंडल बीडीओ प्रियंका व सीओ अलका सिन्हा से मिल कर ज्ञापन सौंपा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें