संवाददाता, पटनापूर्व मुख्यमंत्री डॉ जगन्नाथ मिश्र ने कहा कि देश के पहले राष्ट्रपति डॉ राजेंद्र प्रसाद ने अपने कार्यकाल के दौरान ही देश को चेताया था कि एक ओर भारत में राजनीतिक समानता एवं दूसरी ओर सामाजिक व आर्थिक असमानता का अंतर्विरोध स्थापित हो रहा है. अगर इसे जल्द समाप्त नहीं किया गया, तो गैर बराबरी के शिकार समूह राजनीतिक बराबरी में अपना विश्वास खो देंगे. डॉ मिश्र बुधवार को डॉ राजेंद्र प्रसाद की जयंती के मौके पर मानवाधिकार संरक्षण प्रतिष्ठान में आयोजित एक संगोष्ठी को संबोधित कर रहे थे. उन्होंने कहा कि आजादी के बाद राजनीतिक दल ने सत्ता की राजनीति को अपना साध्य बना लिया. ऐसी स्थिति में मूल्य,राजनीतिक आदर्श, सिद्धांत,नैतिकता एवं जनादेश को पीछे छोड़ दिया गया. राजेंद्र बाबू के विचार और भाषण अब सिमट कर रह गये हैं. संगोष्ठी को डॉ आइए खान, कामेश्वर पासवान व राम उदार झा समेत कई लोगों ने संबोधित किया.
राजेंद्र बाबू : देश की मौजूदा परिस्थितियों को लेकर पहले ही किया था आगाह : डॉ मिश्र
संवाददाता, पटनापूर्व मुख्यमंत्री डॉ जगन्नाथ मिश्र ने कहा कि देश के पहले राष्ट्रपति डॉ राजेंद्र प्रसाद ने अपने कार्यकाल के दौरान ही देश को चेताया था कि एक ओर भारत में राजनीतिक समानता एवं दूसरी ओर सामाजिक व आर्थिक असमानता का अंतर्विरोध स्थापित हो रहा है. अगर इसे जल्द समाप्त नहीं किया गया, तो गैर […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement