पटना: पटना एम्स में 2015 से उन महिला व पुरुष का इलाज संभव होगा, जो किसी कारण से मां या बाप नहीं बन पाते हैं. इसके लिए अत्याधुनिक लैब बन रही है. मशीनों को इंस्टॉल करने की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है.
स्त्री विभाग में टेस्ट ट्यूब बेबी सेंटर की भी स्थापना होगी. परिसर में ही स्पर्म बैंक भी बनेगा. संस्थान के निदेशक डॉ जीके सिंह ने बताया कि बहुत-सी महिलाएं गर्भधारण नहीं कर पाती हैं. ऐसी स्थिति में महिलाओं को आइवीएफ विधि से मां बनने का सुख प्राप्त होता है. लेकिन, इसमें काफी खर्च हो जाता है.
इस खर्च को कम करने के लिए परिसर में टेस्ट ट्यूब बेबी सेंटर की स्थापना की जायेगी. इसको लेकर प्रारंभिक काम किये जा चुके हैं और उम्मीद जतायी जा रही है कि 2015 से इस सुविधा का फायदा महिलाओं को मिलने लगेगा.