पटना: आज से आप मोबाइल से एसएमएस भेज कर ट्रेनों का टिकट बुक करा सकते हैं. इसके लिए दो एसएमएस करने होंगे.
प्रति एसएमएस तीन रुपये लगेंगे. इसके लिए फिलहाल तीन नंबर 139, 5676714 और 400 जारी किये गये है. इसमें प्रिंटआउट की जरूरत नहीं होगी. मोबाइल पर मिला मैसेज ही टिकट का काम करेगा.
आइआरसीटीसी के संयुक्त महाप्रबंधक (जनसंपर्क) प्रदीप कुंडू ने ने कहा कि एक जुलाई से यह सेवा देश भर में शुरू हो जायेगी. यात्रा के दौरान अपना पहचानपत्र साथ रखना होगा.