पटना: जल संसाधन मंत्री विजय कुमार चौधरी ने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री विश्वनाथ प्रताप सिंह की परछाईं नीतीश कुमार में ही दिखती है. वे मुख्यमंत्री, वित्त व रक्षा मंत्री और प्रधानमंत्री के तौर पर सफल रहे. सीएम के तौर पर कुशल प्रशासक रहे, वित्त व रक्षा मंत्री के रूप में घोटालों को उजागर किया, वहीं प्रधानमंत्री के रूप में सामाजिक न्याय स्थापित किया.
उनका समेकित रूप नीतीश कुमार में ही दिखता है. कोई दूसरा नहीं है और न ही किसी पार्टी में कोई है, जो वीपी सिंह के आदर्शो पर चल रहा है. रविवार को वीपी सिंह स्मृति पखवारे के समापन पर आयोजित ‘लोक स्वराज प्रतिबद्धता दिवस’ को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि वीपी सिंह ने खुद की बदौलत राजनीति की दिशा को बदलने का काम किया. सहकारिता मंत्री जय कुमार सिंह ने कहा कि वीपी सिंह किसी जाति विशेष तक सीमित नहीं थे. उनके मंडल कमीशन लागू करने पर सामाजिक न्याय आया. जिस प्रकार वीपी सिंह ने पिछड़ों के लिए सामाजिक न्याय लाया, उसी प्रकार नीतीश कुमार ने अतिपिछड़ों व महादलितों के लिए काम किया. मौके पर विधान पार्षद विनोद सिंह, विधायक अभिराम शर्मा, आलोक कुमार सिंह, जितेंद्र नीरज व मुकेश कुमार ने भी विचार रखे.
वीपी सिंह ने लोकतंत्र को किया मजबूत : वशिष्ठ
जदयू के प्रदेश अध्यक्ष वशिष्ठ नारायण सिंह ने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री वीपी सिंह ने लोकतंत्र को मजबूत करने का काम किया. लोकतंत्र तब तक पूरी तरह मजबूत नहीं होगा, जब तक महल से लेकर झुग्गी तक समानता नहीं आयेगी.लोकनायक जयप्रकाश नारायण के निधन के बाद संपूर्ण क्रांति जो कुंद पड़ गयी थी, उसे वीपी सिंह ने आगे बढ़ाया. वे कहा करते थे कि देश की शासन व संपत्ति की तिजोरी मुट्ठी भर लोगों के हाथों में है. उस मुट्ठी को खोलना है.
नीतीश की तबीयत खराब, समारोह में नहीं आये
पूर्व मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की तबीयत खराब हो गयी है. उन्हें बुखार है. इस वजह से पूर्व प्रधानमंत्री विश्वनाथ प्रताप सिंह की स्मृति में आयोजित समारोह में शरीक नहीं हो सके. पुनपुन में संकल्प यात्रा के बाद लौटते समय ही उनकी तबीयत अचानक खराब हो गयी. जल संसाधन मंत्री विजय चौधरी ने कहा कि समारोह के बारे में उनसे चर्चा हुई थी, तो उन्होंने कहा था कि आप लोग पहले चले जाइएगा, हम बाद में आयेंगे, लेकिन हाइ टेंपचर की वजह से वे नहीं आ सके.