संवाददाता, पटना.पूर्व मुख्यमंत्री डा. जगन्नाथ मिश्र ने कहा कि विदेशों से काला धन लाने के लिए विदेशों की सरकार व सर्व प्रभुसत्ता संपन्न देशों का मनाना होगा. उन्होंने कहा कि आस्ट्रेलिया में जी-20 देशों के सम्मेलन में पीएम नरेंद्र मोदी को काला धन मुद्दे पर अन्य सदस्य देशों का समर्थन मिला है.राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी ने वित्त मंत्री रहते हुए इस मामले पर अंतरराष्ट्रीय मोरचे पर शुरुआत की थी. सबसे पहले जी-20 देशों के सम्मेलन में उन्होंने यह मुद्दा उठा कर पूरी दुनिया को चेताया था. अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष व विश्व बैंक के मंच पर भी इसे जोरदार तरीके से उठाया गया था. वित्त मंत्री अरुण जेटली ने उसी तथ्य की खोजबीन की है जो वर्ष 2012 में प्रकट हुआ था. श्री मिश्र ने कहा कि विपक्ष में रहते भाजपा बहुत जोर-जोर से चिल्ला रही थी. मगर सत्ता में आने के बाद उसे अंतरराष्ट्रीय संबंधों के जाल में उलझी इस समस्या की हकीकत का आभास हुआ है. श्री मिश्र ने कहा कि भारत से बाहर विदेश में न कोई मनमोहन व न कोई मोदी सरकार होती है. केवल भारत की सरकार होती है. सरकार का पहला दायित्व अपनी पार्टी के हितों को साधने का नहीं, बल्कि देश के हितों को साधने का होता है.
काला धन मुद्दे पर पीएम को मिल रहा सदस्य देशों का समर्थन: जगन्नाथ मिश्र
संवाददाता, पटना.पूर्व मुख्यमंत्री डा. जगन्नाथ मिश्र ने कहा कि विदेशों से काला धन लाने के लिए विदेशों की सरकार व सर्व प्रभुसत्ता संपन्न देशों का मनाना होगा. उन्होंने कहा कि आस्ट्रेलिया में जी-20 देशों के सम्मेलन में पीएम नरेंद्र मोदी को काला धन मुद्दे पर अन्य सदस्य देशों का समर्थन मिला है.राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी ने […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement