पटना: जदयू के वरिष्ठ नेता व बिहार राज्य नागरिक परिषद के वरीय उपाध्यक्ष भोला प्रसाद सिंह ने दशहरा हादसे के सभी दोषी अधिकारियों के खिलाफ 33 लोगों की गैर इरादतन हत्या का मामला दर्ज करने की मांग की है.
उन्होंने कहा कि अगर दोषी अधिकारियों के खिलाफ सरकार विधि ाम्मत कार्रवाई नहीं करती है, तो आंदोलन करूंगा. श्री सिंह ने कहा कि जांच रिपोर्ट से स्पष्ट है कि यह हादसा अधिकारियों की घोर लापरवाही का परिणाम है. न्यायोचित यही होगा कि इन सभी दोषी अधिकारियों के खिलाफ भारतीय दंड विधान की विभिन्न धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज किया जाये.