संवाददाता, पटना पूर्व प्रधानमंत्री विश्वनाथ प्रताप सिंह की छठी पुण्यतिथि पर राज्य भर में स्मृति पखवारा का आयोजन किया जा रहा है. इसके समापन पर 30 नवंबर को पटना के रवींद्र भवन में ‘लोक स्वराज प्रतिबद्धता दिवस सह संकल्प समारोह’ का आयोजन होगा. उद्घाटन पूर्व मुख्यमंत्री नीतीश कुमार करेंगे, जबकि मुख्य अतिथि के रूप में जदयू के प्रदेश अध्यक्ष वशिष्ठ नारायण सिंह होंगे. इस समारोह में नीतीश बिहार की राजनीति से जुड़ा कोई अहम फैसला भी ले सकते हैं. संपर्क यात्रा के लिए पटना से शेखपुरा जाने के दौरान उन्होंने कहा था कि वे सारे सवालों का जवाब 29 नवंबर के बाद देंगे. संपर्क यात्रा के बाद उनका यह पहला सार्वजनिक कार्यक्रम होगा. हालांकि, यह महज संयोग है कि मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी इस समारोह में उपस्थित नहीं रहेंगे. मुख्यमंत्री शनिवार को दरभंगा जायेंगे, जहां वह रविवार तक रहेंगे. रविवार को दरभंगा में महागंठबंधन के विधायकों की बैठक में उपस्थित रहेंेगे. समारोह के आयोजनकर्ता विधान पार्षद विनोद कुमार सिंह ने बताया कि वीपी सिंह की स्मृति में 12 नवंबर से बिहार के जिलों में आयोजित समारोह में राष्ट्रविरोधी सांप्रदायिक शक्तियों के षड्यंत्रों के खिलाफ संघर्ष के लिए सामाजिक एकजुटता का संकल्प लिया गया.
BREAKING NEWS
वीपी सिंह की स्मृति में कार्यक्रम कल, शामिल होंगे नीतीश
संवाददाता, पटना पूर्व प्रधानमंत्री विश्वनाथ प्रताप सिंह की छठी पुण्यतिथि पर राज्य भर में स्मृति पखवारा का आयोजन किया जा रहा है. इसके समापन पर 30 नवंबर को पटना के रवींद्र भवन में ‘लोक स्वराज प्रतिबद्धता दिवस सह संकल्प समारोह’ का आयोजन होगा. उद्घाटन पूर्व मुख्यमंत्री नीतीश कुमार करेंगे, जबकि मुख्य अतिथि के रूप में […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement