Advertisement
दो माह पहले हमला, अब रंगदारों ने मांगे 30 लाख
पटना : हाजीपुर सदर अस्पताल में नेत्र चिकित्सक के पद पर पदस्थापित डॉ दीवाली प्रसाद (बहादुरपुर हाउसिंग कॉलोनी, 8 एच/18 निवासी) पर अपराधियों ने उनके आवास के समीप कातिलाना हमला किया और फिर उनसे 30 लाख की रंगदारी मांगी. अपराधियों ने रंगदारी नहीं देने पर जान से मारने की धमकी दी. अपराधियों ने उनसे फोन […]
पटना : हाजीपुर सदर अस्पताल में नेत्र चिकित्सक के पद पर पदस्थापित डॉ दीवाली प्रसाद (बहादुरपुर हाउसिंग कॉलोनी, 8 एच/18 निवासी) पर अपराधियों ने उनके आवास के समीप कातिलाना हमला किया और फिर उनसे 30 लाख की रंगदारी मांगी. अपराधियों ने रंगदारी नहीं देने पर जान से मारने की धमकी दी.
अपराधियों ने उनसे फोन पर यह भी कहा कि उस समय पिस्टल में गोली मिस फायर हो गयी थी, इसलिए बच गये थे, लेकिन अब नहीं बचोगे. मालूम हो कि डॉ श्री प्रसाद पर कातिलाना हमला 15 सितंबर को हुआ था, जिसकी प्राथमिकी अगमकुआं में दर्ज की गयी थी. वहीं रंगदारी की मांग 20 नवंबर को की गयी है. जिस समय रंगदारी की मांग अपराधियों ने की, उस समय वे हाजीपुर सदर अस्पताल में नेत्र विभाग के ओपीडी में मरीजों का इलाज कर रहे थे. इस संबंध में उन्होंने हाजीपुर नगर थाने में मामला दर्ज कराया था और घटना की जानकारी अगमकुआं थाने को भी दी थी.
गिरफ्तारी नहीं होने से मनोबल बढ़ा
डॉ दीवाली प्रसाद ने डीजीपी को घटनाकी सारी जानकारी देकर अपराधियों की गिरफ्तारी की मांग की है. वहीं इस संबंध में चिकित्सकों का एक प्रतिनिधिमंडल डीजीपी से मिला, जिस पर डीजीपी ने संबंधित पुलिस पदाधिकारियों को जल्द-से-जल्द कार्रवाई कर उसकी रिपोर्ट से अवगत कराने का निर्देश दिया.
इस बाबत बिहार ऑप्थोलमोलॉजिकल सोसाइटी के सचिव डॉ सुधीर कुमार व कोषाध्यक्ष डॉ सुनील कुमार सिंह ने भी अपराधियों की गिरफ्तारी की मांग की है. उन्होंने कहा कि 15 सितंबर की घटना के बाद किसी भी अपराधी की गिरफ्तारी नहीं होने से उनका मनोबल इस कदर बढ़ा कि उन लोगों ने रंगदारी की मांग कर दी और जान से मारने की धमकी भी दे डाली. वहीं भासा व बिहार ऑफ्थामोलॉजिकल सोसाइटी के सदस्य एडीजी (विधि व्यवस्था) आलोक कुमार से मिले.
चिकित्सकों ने डॉ प्रसाद से रंगदारी मांगने वाले को जल्द से जल्द पकड़ने की मांग करते हुए डॉक्टर की सुरक्षा देने को कहा. भासा महासचिव डॉ अजय कुमार ने कहा कि एडीजी ने पटना व हाजीपुर एसपी को निर्देश देते हुए डॉक्टर को सुरक्षा प्रदान करने को कहा है. प्रतिनिधिमंडल में डॉ रंजीत कुमार,डॉ सुभाष कुमार,डॉ कुमार अरुण,डॉ राजेश कुमार सिन्हा,डॉ समरेंद्र झा व डॉ सुनील कुमार सिंह शामिल थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement