13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

महावीर मंदिर से महिला ने लगायी छलांग, मौत

पटना: स्टेशन गोलंबर स्थित महावीर मंदिर की छत के दक्षिणी कोने से एक 25 वर्षीय महिला ने नीचे छलांग लगा दी. वह मंदिर के पूरब स्थित मोटरसाइकिल पार्किग स्थल पर गिरी. उसके सिर, हाथ और पैर में काफी चोटें आयी थीं और वह खून से लथपथ हो गयी थी. महिला को इलाज के लिए पीएमसीएच […]

पटना: स्टेशन गोलंबर स्थित महावीर मंदिर की छत के दक्षिणी कोने से एक 25 वर्षीय महिला ने नीचे छलांग लगा दी. वह मंदिर के पूरब स्थित मोटरसाइकिल पार्किग स्थल पर गिरी. उसके सिर, हाथ और पैर में काफी चोटें आयी थीं और वह खून से लथपथ हो गयी थी. महिला को इलाज के लिए पीएमसीएच लाया गया, लेकिन चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया.

महिला के पास से कोई कागज या मोबाइल फोन बरामद नहीं हुआ, जिससे उसकी पहचान हो सके.
क्या है मामला : महिला एक घंटे से छत के ऊपर बैठी थी. इसी बीच शाम सात बजे मंदिर में भजन शुरू हुआ और छत पर रहे सभी लोग दूसरे तल्ले पर चले गये,तभी महिला छत की रेलिंग पर चढ़ी और नीचे कूद गयी. महिला के नीचे कूदने से से काफी लोग वहां जमा हो गये. मखनियाकुआं निवासी सुमित कुमार अपने एक दोस्त से मिलने के लिए आया हुआ था. उसने घटना की जानकारी पुलिस को दी और एंबुलेंस को भी सूचना दी गयी.

इसी बीच पुलिस की गश्ती गाड़ी भी पहुंच गयी और महिला को पीएमसीएच लाया गया. प्रत्यक्षदर्शी रमेश कुमार (आरा) ने बताया कि उसने उस महिला को काफी देर से छत पर बैठे हुए देखा था. उसके साथ कोई और नहीं था. इसके बाद वे लोग दूसरे तल्ले पर चले आये. इसी बीच किसी के कूदने की जानकारी मिली और जब महिला को देखा, तो पाया कि वही महिला है. पुलिस ने भी जब छानबीन की, तो कूदने की बात ही सामने आयी. पुलिस ने अपनी रिपोर्ट में भी कूद कर जान देने की आशंका जतायी है.

सुहागिन का किया था श्रृंगार
महिला शादीशुदा थी. उसके माथे में सिंदूर स्पष्ट दिख रहा था. माथे पर महावीर मंदिर में पूजा करने के बाद लगा टीका भी दिख रहा था. इससे स्पष्ट है कि महिला ने कूदने से पहले पूजा की थी. उसने काले रंग का सलवार सूट पहन रखा था और नाक में नथिया, कान में बाली, पैर में पायल और हाथ में सोने की चूड़ी थी. हाथ में मेहंदी लगी थी,जबकि पैर को गुलाबी रंग से रंगा था.

-तमाम थानों को दी गयी सूचना
पुलिस ने वायरलेस से तमाम थाना पुलिस को घटना की जानकारी दी. हालांकि, देर रात तक पुलिस के पास कोई परिजन नहीं पहुंचा. कोतवाली थानाध्यक्ष अमन कुमार ने बताया यूडी केस दर्ज कर छानबीन की जा रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें