पटना: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा है कि भाजपा कोटे के मंत्रियों ने कभी भी विकास के एजेंडे पर मंथन नहीं किया. वह सिर्फ निजी एजेंडों पर ही काम कर रहे थे. राज्य के विकास की कीमत पर किसी से वह समझौता नहीं करेंगे.
शुक्रवार को वह जद यू कोर कमेटी की बैठक को संबोधित कर रहे थे. बैठक में जदयू विधायक ज्ञानेंद्र सिंह ज्ञानू ने पूर्व उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी व विधानसभा में विरोधी दल के नेता नंद किशोर यादव पर निशाना साधते हुए कहा कि दोनों ही मंत्रियों को राज्य हित के बजाये स्व हित की चिंता थी. पूर्व पथ निर्माण मंत्री को ठेका व तबादले से फुर्सत नहीं थी तो पूर्व उप मुख्यमंत्री ने राजस्व संग्रह पर कभी नहीं ध्यान दिया. मुख्यमंत्री ने उनकी बातों पर सहमति जतायी. संगठन को मजबूत करने के लिए प्रखंड व जिला स्तर पर कार्यकर्ता सम्मेलन आयोजिक किये जायेंगे. इसमें मुख्यमंत्री के हिस्सा लेने की उम्मीद है.
कार्यकर्ताओं को विरोधियों की सरकार को बदनाम करने की हर चाल को विफल करने के लिए करारा जवाब देना होगा. मंत्रियों को भी सरकार की कल्याणकारी योजनाओं को गांवों तक पहुंचाने की नसीहत देते हुए कहा कि वे जनता से सीधा संपर्क रखें.