— छह हजार पैक्सों से होगी धान की खरीदसंवाददाता,पटनाराज्य में मंगलवार से धान की खरीद शुरू हो जायेगी. इस साल पैक्स के अलावा व्यापार मंडल और सभी प्रखंडों में राज्य खाद्य निगम का एक -एक क्रय केंद्र होगा. राज्य सरकार ने इस साल 30 लाख मीटरिक टन धान की खरीद का लक्ष्य निर्धारित किया है. राज्य में एक करोड़ 36 लाख 50 हजार मीटरिक टन धान की उपज हुई है. राज्य खाद्य निगम के अधिकारी ने बताया कि धान की खरीद में राज्य के लगभग छह हजार पैक्स शामिल होंगे. अधिकारी ने बताया कि ऐसे पैक्सों से धान की खरीद नहीं होगी,जिन पर खरीद के बाद धान वापस नहीं करने का आरोप है. किसानों से सामान्य धान की खरीद 1360 रुपये प्रति क्विंटल और ए ग्रेड धान की खरीद 1400 रुपये प्रति क्विंटल की दर से होगी. सचिव हुकुम सिंह मीणा ने सभी प्रमंडलीय आयुक्त और जिलाधिकारी को पत्र लिख कर कहा है कि किसानों से धान की खरीद के लिए संबंधित सभी पदाधिकारी और कर्मचारियों को इस संबंध में अवगत करा दिया जाये. धान खरीद की सभी तैयारी पूरी होने की जानकारी देते हुए उन्होंने कहा है कि सभी संबंधित पदाधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिया जा चुका है. विदित हो कि पंचायत स्तर पर धान की खरीद पैक्स के माध्यम से होगी. व्यापार मंडल और राज्य खाद्य निगम भी धान की खरीद करेगा.
BREAKING NEWS
धान की खरीद आज से शुरू,सं
— छह हजार पैक्सों से होगी धान की खरीदसंवाददाता,पटनाराज्य में मंगलवार से धान की खरीद शुरू हो जायेगी. इस साल पैक्स के अलावा व्यापार मंडल और सभी प्रखंडों में राज्य खाद्य निगम का एक -एक क्रय केंद्र होगा. राज्य सरकार ने इस साल 30 लाख मीटरिक टन धान की खरीद का लक्ष्य निर्धारित किया है. […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement