पटना. पटना जंकशन के पूछताछ काउंटर पर 10 रुपये लेकर ट्रेनों की जानकारी दी जाती है. इसका खुलासा तब हुआ, जब शुक्रवार की देर रात विजिलेंस टीम ने छापा मार कर इम्तियाज नाम के एक कर्मचारी को पकड़ा.
लगातार शिकायतें मिलने के बाद औचक छापेमारी की गयी. विजिलेंस टीम ने यात्री बन कर इम्तियाज से ट्रेनों की जानकारी मांगी. इमितयाज ने ट्रेन की जानकारी नहीं दी और लाइन में आने को कहा. फिर टीम ने रुपये देने की बात कही, तो इम्तियाज ने बगल के दरवाजे से आने को कहा.
दरवाजे पर टीम के जाते ही इम्तियाज ने दस रुपये की मांग की, इस पर विजिलेंस अधिकारी ने उसे पकड़ लिय. विजिलेंस के अधिकारियों का कहना है कि इसके माध्यम से अन्य कर्मचारियों को भी पकड़ने की कोशिश जारी रहेगी.