शिक्षा मंत्री ने कहा, डॉक्टरों व नर्सों के खाली पदों को भरने के लिए करेंगे बातसंवाददाता, पटनाबच्चे देश के भविष्य हैं. नवजात शिशुओं की जिंदगी को बचाना हमारी प्राथमिकता होनी चाहिए. ये बातें शिक्षा मंत्री वृशिण पटेल ने शनिवार को होटल चाणक्य में यूनिसेफ द्वारा संयुक्त राष्ट्र बाल अधिकार समझौता की 25वीं वर्षगांठ और राष्ट्रीय नवजात सप्ताह के मौके पर आयोजित कार्यक्रम में कहीं. उन्होंने कहा कि अगर सही देखभाल की जाये, तो 90 प्रतिशत बच्चों की मौत रोकी जा सकती है. उन्होंने बिहार में खाली पड़े 700 से अधिक डॉक्टरों व नर्सों के पदों पर बहाली के लिए उच्च स्तर पर बात करने की बात कही.नवजात शिशु फोरम के राष्ट्रीय सचिव डॉ विक्रम दत्ता ने कहा कि बिहार में डॉक्टरों व नर्सों की कमी के कारण बच्चों की मौत हो रही है. अगर सात हजार पद भर जायें, तो नवजात शिशु मृत्यु दर में काफी कमी आ जायेगी. यहां आशा व एएनएम को सही ट्रेनिंग नहीं मिल पा रही है. अगर ट्रेनिंग दी जाये, तो काफी लाभ होगा. पटना सहित पूरे बिहार में हर साल 80 हजार शिशुओं की मृत्यु सही देखभाल नहीं होने से हो रही है. डॉ सुनील श्रीवास्तव ने कहा कि अगर मां स्वस्थ होगी, तो बच्चा भी दुरुस्त होगा. नवजात शिशुओं को स्तनपान और समय पर टीकाकरण करा कर स्वास्थ्य व निरोग रखा जा सकता है. कार्यक्रम में महावीर वात्सल्य अस्पताल की करीब 70 नर्सों को दिल्ली से आये डॉक्टरों ने ट्रेनिंग दी और मृत्यु दर पर रोक लगाने के उपाय बताये. कार्यक्रम में ‘स्टेट ऑफ इंडिया न्यू बॉर्न 2014’ का विमोचन भी किया गया.
सही देखभाल से बचेगी नवजात शिशुओं की जान : पटेल-सं
शिक्षा मंत्री ने कहा, डॉक्टरों व नर्सों के खाली पदों को भरने के लिए करेंगे बातसंवाददाता, पटनाबच्चे देश के भविष्य हैं. नवजात शिशुओं की जिंदगी को बचाना हमारी प्राथमिकता होनी चाहिए. ये बातें शिक्षा मंत्री वृशिण पटेल ने शनिवार को होटल चाणक्य में यूनिसेफ द्वारा संयुक्त राष्ट्र बाल अधिकार समझौता की 25वीं वर्षगांठ और राष्ट्रीय […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement