14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

प्रधान स्वास्थ्य सचिव ने पदाधिकारियों को दिया निर्देश

संवाददाता,पटना स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव ब्रजेश मेहरोत्रा ने बिहार में चल रहे रोग नियंत्रण कार्यक्रम की समीक्षा की. बैठक में टीबी,कालाजार,मलेरिया,फाइलेरिया,कुष्ठ रोग व अंधापन योजना की प्रगति रिपोर्ट देखी. प्रधान सचिव ने कार्यक्रम से जुड़े सभी पदाधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि रोग नियंत्रण कार्यक्रम की समीक्षा अपने स्तर से भी करें और […]

संवाददाता,पटना स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव ब्रजेश मेहरोत्रा ने बिहार में चल रहे रोग नियंत्रण कार्यक्रम की समीक्षा की. बैठक में टीबी,कालाजार,मलेरिया,फाइलेरिया,कुष्ठ रोग व अंधापन योजना की प्रगति रिपोर्ट देखी. प्रधान सचिव ने कार्यक्रम से जुड़े सभी पदाधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि रोग नियंत्रण कार्यक्रम की समीक्षा अपने स्तर से भी करें और रिपोर्ट हर माह विभाग को भेजे. इसके अलावे इनसे जुड़े पदाधिकारी व कर्मचारियों को हमेशा प्रशिक्षण दें. उन्होंने छत्तीसगढ़ की घटना के बाद बिहार में चलने वाले परिवार नियोजन कार्यक्रम में सुरक्षा मानक पर ध्यान देने को कहा.जिला स्तर पर परिवार नियोजन से जुड़े सभी कर्मचारियों को हर 15 दिनों पर प्रशिक्षण देना अनिवार्य किया गया है. बैठक में अपर कार्यपालक निदेशक संजय कुमार व राहुल कुमार, बिहार हेल्थ सोसाइटी के प्रशासी पदाधिकारी रजनीश कुमार मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें