11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जेइइ की जानकारी अब हिंदी में

पटनाएडवांस ज्वाइंट एंट्रेंस एक्जामिनेशन (जेइइ-2015) से जुड़ी हुई जानकारी अब स्टूडेंट्स को हिंदी में भी मिल रही है. इससे हिंदी मीडियम के स्टूडेंट्स के लिए जेइइ का फॉर्म भरना काफी आसान हो जायेगा. अब स्टूडेंट्स को कोचिंग सेंटर का चक्कर लगना नहीं पड़ेगा. अंगरेजी नहीं समझने वाले स्टूडेंट्स भी खुद फॉर्म भर सकते हैं. इस […]

पटनाएडवांस ज्वाइंट एंट्रेंस एक्जामिनेशन (जेइइ-2015) से जुड़ी हुई जानकारी अब स्टूडेंट्स को हिंदी में भी मिल रही है. इससे हिंदी मीडियम के स्टूडेंट्स के लिए जेइइ का फॉर्म भरना काफी आसान हो जायेगा. अब स्टूडेंट्स को कोचिंग सेंटर का चक्कर लगना नहीं पड़ेगा. अंगरेजी नहीं समझने वाले स्टूडेंट्स भी खुद फॉर्म भर सकते हैं. इस सुविधा को आइआइटी मुंबई ने लागू किया है. इस वर्ष यह एग्जाम आइआइटी मुंबई ही करा रहा है. जेइइ फॉर्म भरने वाले स्टूडेंट्स अब नयी प्रोसेस के तहत अब हिंदी पोर्टल का भी उपयोग कर सकते हैं. यह सुविधा विशेष कर हिंदी मीडियम से जुड़े स्टूडेंट्स के लिए दी गयी है. यह पहली बार है जब जेइइ एंट्रेंस टेस्ट की सारी जानकारी हिंदी में उपलब्ध है. अब आसानी से मोबाइल में भी पढ़ सकते हैं जानकारीआइआइटी मुंबई ने एडवांस एक्जाम के लिए पहले हिंदी में इंफॉरमेशन ब्रॉशर अपलोड किया था, लेकिन पीडीएफ फॉर्मेट में अपलोड किये गये ब्रॉशर को पढ़ने के लिए हिंदी फोंट की समस्या खड़ी हो रही थी. जिसे आइआइटी मुंबई ने इसे रद्द कर हिंदी पोर्टल जारी कर दिया है. यूनिकोड फोंट होने के कारण अब यह आसानी से मोबाइल व कंप्यूटर पर एक्सेस किया जा रहा है. बॉक्स जेइइ एडवांस -24 मई 2015ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन- दो से सात मई 2015एडमिट कार्ड डाउनलोडिंग- नौ से 12 मई 2015पेपर 1 – सुबह नौ से 12 बजे तक पेपर 2 दोपहर दो से शाम पांच बजे तक वेबसाइट : ६६६.्नीींि५.्र्र३ु.ंू,्रल्ल

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें