17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जिला परिवहन कार्यालय ने 54 करोड़ 56 लाख राजस्व संग्रहण किया

न्यूज इन नंबर्ससंवाददाता, पटना. परिवहन विभाग की समीक्षात्मक बैठक में राजस्व संग्रहण में लक्ष्य से काफी कम रहनेवाले जिला परिवहन पदाधिकारी को राजस्व संग्रहण पर ध्यान देने के लिए कहा गया. समीक्षात्मक बैठक के दौरान पाया गया कि पांच जिला में राजस्व संग्रहण कम हुआ. जबकि पांच जिला ने बेहतर राजस्व संग्रहण किया. बैठक में […]

न्यूज इन नंबर्ससंवाददाता, पटना. परिवहन विभाग की समीक्षात्मक बैठक में राजस्व संग्रहण में लक्ष्य से काफी कम रहनेवाले जिला परिवहन पदाधिकारी को राजस्व संग्रहण पर ध्यान देने के लिए कहा गया. समीक्षात्मक बैठक के दौरान पाया गया कि पांच जिला में राजस्व संग्रहण कम हुआ. जबकि पांच जिला ने बेहतर राजस्व संग्रहण किया. बैठक में परिवहन मंत्री रमई राम व प्रधान सचिव विजय प्रकाश ने राजस्व संग्रहण कम होने पर चेतावनी दी. मंत्री ने निदेश दिया कि राजस्व संग्रहण पर में लापरवाही बरतने पर अनुशासनात्मक कार्रवाई होगी. जिला परिवहन कार्यालय द्वारा अक्तूबर माह में 54 करोड़ 56 लाख राजस्व संग्रहण हुआ. पांच जिले भभुआ, दरभंगा, नालंदा, किशनगंज व बक्सर ने निर्धारित लक्ष्य के अनुरूप बेहतर राजस्व संग्रहण किया.जिलाराजस्व संग्रहण(लाख)भभुआ87.75दरभंगा231.08नालंदा130.21किशनगंज78.24बक्सर65.90जमुई41.92मुंगेर58.47बेगूसराय204.96कटिहार131.55गोपालगंज115.74समस्तीपुर151.79अररिया72.71नवादा71.90खगडि़या56.81सुपौल39.44वैशाली228.44औरंगाबाद105.92भोजपुर141.03पटना1321.14छपरा159.40सीतामढ़ी113.48गया293.47मुजफ्फरपुर563बांका39.38रोहतास118.3बेतिया143.95मधेपुरा72.41सहरसा50.38भागलपुर177.81पूर्णिया139.07मोतिहारी202.39जहानाबाद48.59शेखपुरा, मधुबनी, सीवान, लखीसराय, शिवहर व अरवल जिले का राजस्व संग्रहण का ब्योरा मुख्यालय को नहीं मिला.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें