स्वच्छता अभियान के लिए सबको आगे आने की जरूरतसंवाददाता, पटनाकेंद्रीय राज्यमंत्री उपेंद्र कुशवाहा ने कहा कि देश में 60 फीसदी लोग शौचालय का व्यवहार नहीं कर रहे हैं. आज भी खुले में शौच जाने को लोग मजबूर हैं. इसे खत्म करना होगा. हर घर में शौचालय की व्यवस्था होनी चाहिए. केंद्र सरकार स्वच्छता अभियान चला कर लोगों को जागरूक कर रही है. साथ ही शौचालय के निर्माण में सहयोग कर रही है. ये बातें उन्होंने स्वच्छ भारत मंच संस्था द्वारा आयोजित विश्व शौचालय दिवस पर आयोजित कार्यक्रम में कहीं. राज्य के पीएचइडी मंत्री महाचंद्र प्रसाद सिंह ने कहा कि स्वच्छता अभियान को बढ़ावा देने के लिए जन आंदोलन की जरूरत है. आजादी के 67 साल बाद भी शौचालय के निर्माण पर चर्चा होने पर शर्म महसूस होता है. उन्होंने कहा कि बिहार ने वर्ष 2019 तक राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 150वीं जयंती पर स्वच्छ बिहार की कल्पना का लक्ष्य रखा है. उन्होंने कहा कि पांच साल में एक करोड़ 39 लाख शौचालय बनाने का लक्ष्य है. सरकार द्वारा काम लगातार जारी है.एनआइटी चलायेगा पांच गांवों में स्वच्छता अभियान : एनआइटी के निदेशक डॉ अशोक डे ने कहा कि पांच गांवों का चयन कर स्वच्छता अभियान चलाया जायेगा. एसबीआइ के जीएम विनोद पांडेय ने कहा कि सीएसआर के तहत बैंक द्वारा किसी एक जिले का चयन कर बालिका स्कूलों में शौचालय बनवाया जायेगा. पूर्व केंद्रीय मंत्री संजय पासवान ने कहा कि शौचालय निर्माण को लेकर स्वच्छता के क्षेत्र में काम करनेवाली सभी संस्थाओं को मिल कर काम करने की जरूरत है. इससे पहले संस्था द्वारा स्वच्छता अभियान के लिए आयकर गोलंबर से लेकर रवींद्र भवन तक प्रभात फेरी निकाली गयी.
60 फीसदी लोग नहीं कर रहे शौचालय का उपयोग : उपेंद्र -सं
स्वच्छता अभियान के लिए सबको आगे आने की जरूरतसंवाददाता, पटनाकेंद्रीय राज्यमंत्री उपेंद्र कुशवाहा ने कहा कि देश में 60 फीसदी लोग शौचालय का व्यवहार नहीं कर रहे हैं. आज भी खुले में शौच जाने को लोग मजबूर हैं. इसे खत्म करना होगा. हर घर में शौचालय की व्यवस्था होनी चाहिए. केंद्र सरकार स्वच्छता अभियान चला […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement