संवाददाता, पटनासरकार की नाक के नीचे चल रहा पटना नगर निगम शहर के लोगों को मच्छरों से निजात नहीं दिला पा रहा है. नगर विकास मंत्री सम्राट चौधरी ने शपथ लेने के साथ ही अपनी प्राथमिकताओं में मच्छरों से निजात दिलाने की बात कही थी. अब इसे लेकर सम्राट चौधरी ने पटना के डीएम से रिपोर्ट मांगी. साथ ही उन्होंने डीएम से डेंगू पीडि़तों व मृतकों की सूची भी मांगी है. उन्होंने डीएम से यह भी बताने को कहा है कि किन पदाधिकारियों व कर्मचारियों की लापरवाही से लोगों की मौत हुई है. नगर विकास मंत्री श्री चौधरी ने बताया कि पटना नगर निगम में सफाई मद में 23 करोड़ पड़े हुए हैं. इसी राशि से सभी वार्डों के लिए फॉगिंग मशीन और दवाओं की खरीद करनी है. उन्होंने बताया कि सभी नगरपालिकाओं को भी अपने सफाई मद में जमा राशि से मच्छरों से निजात दिलाने की जिम्मेवारी है. उन्होंने इस बाबत सभी नगरपालिकाओं को भी निर्देश दिया है. यह गंभीर बात है कि मच्छरों के प्रकोप के कारण लोगों को बीमार होना पड़ रहा है. सभी नगरपालिकाओं को फॉगिंग मशीन की क्रय कर मच्छरों पर नियंत्रण के लिए काम शुरू करना है. बरसात का समय समाप्त हो चुका है और शहरों में मच्छरों का प्रकोप बढ़ गया है.
मंत्री ने डीएम से मांगी डेंगू पीडि़तों की रिपोर्ट
संवाददाता, पटनासरकार की नाक के नीचे चल रहा पटना नगर निगम शहर के लोगों को मच्छरों से निजात नहीं दिला पा रहा है. नगर विकास मंत्री सम्राट चौधरी ने शपथ लेने के साथ ही अपनी प्राथमिकताओं में मच्छरों से निजात दिलाने की बात कही थी. अब इसे लेकर सम्राट चौधरी ने पटना के डीएम से […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement