11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एंटनी कमेटी लेगी फैसला

पटना : धर्मनिरपेक्षता के नाम पर जदयू को समर्थन देनेवाली कांग्रेस पार्टी ने कहा है कि सरकार में शामिल होने का फैसला एके एंटनी कमेटी करेगी. बिहार के प्रभारी एके एंटनी दो-तीन दिनों में पटना आनेवाले हैं. विधायक दल के नेता और पार्टी नेताओं से बातचीत के बाद वे इस पर कोई निर्णय लेंगे. किस […]

पटना : धर्मनिरपेक्षता के नाम पर जदयू को समर्थन देनेवाली कांग्रेस पार्टी ने कहा है कि सरकार में शामिल होने का फैसला एके एंटनी कमेटी करेगी. बिहार के प्रभारी एके एंटनी दो-तीन दिनों में पटना आनेवाले हैं. विधायक दल के नेता और पार्टी नेताओं से बातचीत के बाद वे इस पर कोई निर्णय लेंगे.

किस राज्य में किस दल के साथ गंठबंधन होगा, नहीं होगा या अकेले चुनाव में जाना है, इसका निर्णय भी एंटनी कमेटी को ही करना है. उनके सुझावों पर पार्टी हाइकमान निर्णय लेगी. अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के महासचिव बनाये जाने के बाद पहली बार पटना पहुंचे डॉ शकील अहमद ने शनिवार को बताया कि नीतीश कुमार को एनडीए से अलग होने पर धर्मनिरपेक्षता के सवाल पर कांग्रेस द्वारा समर्थन दिया गया है.

सदाकत आश्रम में आयोजित पत्रकार सम्मेलन में उन्होंने बताया कि राज्य सरकार के भ्रष्टाचार, केंद्रीय योजनाओं में लूट व आपराधिक घटनाओं को लेकर पार्टी द्वारा आंदोलन चलाने की मुहिम पर प्रदेश अध्यक्ष व प्रभारी निर्णय लेंगे. नीतीश सरकार के खिलाफ लालू प्रसाद के राजद का मतदान करने व कांग्रेस का समर्थन करने के सवाल पर उन्होंने कहा कि लालू प्रसाद यूपीए गंठबंधन के अंग नहीं है.

राजद यूपीए सरकार को बाहर से समर्थन दे रही है. पर यूपीए का अंग नहीं है. मुलायम सिंह यादव की सपा, मायावती की बसपा जैसी पार्टियां भी यूपीए के अंग नहीं हैं. यूपीए सरकार ने राज्यों के साथ भेदभाव नहीं किया. यही कारण है कि जब गुजरात के मुख्यमंत्री ने योजना आयोग की बैठक में 58 हजार 500 करोड़ की मांग की, तो उन्हें यूपीए की सरकार ने 59 हजार करोड़ की योजना की स्वीकृति दी, जिस गुजरात के विकास की बात हो रही है वह विकास के मामले में 10 वें पायदान पर है. यह सब तब है जब वहां पर लगातार छठी बार भाजपा की सरकार सत्ता में आयी है.

महासचिव बनने के बाद पटना पहुंचे डॉ शकील अहमद का प्रदेश पार्टी कार्यालय, सदाकत आश्रम में स्वागत किया गया. इस मौके पर उत्तराखंड में आये प्रलय में मृत व्यक्तियों के प्रति शोकसभा का आयोजन किया गया.

डॉ अहमद को स्वागत करनेवालों में विधानमंडल दल के नेता सदानंद सिंह, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अशोक चौधरी, डॉ अशोक कुमार, डॉ जावेद, विजय शंकर दूबे , डॉ मदन मोहन झा, प्रवीण सिंह कुशवाहा, विश्वमोहन शर्मा, धनराज सिंह, लालबाबू लाल, हरखू झा, डॉ विनोद शर्मा, जया कुमार, डा सरवत जहां फातमा, अमिता भूषण, प्रो अंबुज किशोर झा, कौकब कादरी, एच के वर्मा, सत्येंद्र कुमार सिंह, धीरू यादव, प्रदेश युवा कांग्रेस के उपाध्यक्ष कुमार आशीष, रंजीत कुमार झा, ललित कुमार सहित अन्य प्रमुख थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें