* निगरानी ने कोर्ट में दाखिल किया जब्ती का केस
पटना : साइंस एंड टेक्नोलॉजी विभाग में टाइपिस्ट सह स्टेनो के पद पर कार्यरत रामाशीष सिंह यादव द्वारा अजिर्त एक करोड़ 41 लाख 89 हजार 433 रुपये की संपत्ति जब्त की जायेगी. इसमें राजीव नगर का मकान व एक लाख का टर्म डिपोजिट शामिल है. निगरानी अन्वेषण ब्यूरो ने शनिवार को संपत्ति जब्ती का केस (नंद कुमार श्रीवास्तव, प्राधिकृत पदाधिकारी, निगरानी कोर्ट-2, पटना) दाखिल किया.
निगरानी के अधिवक्ता राजेश कुमार ने जब्ती का केस दाखिल किया. रामाशीष सिंह यादव के खिलाफ वर्ष 2006 में निगरानी ने छापेमारी कर आय से अधिक संपत्ति का मामला दर्ज किया था. जांच में पाया कि उसकी अधिकांश संपत्ति अपने नाम या पत्नी व भाई के दखल कब्जे में है.
* 60 लाख में खरीदा जमीन का टुकड़ा
पटना : पूर्वी चंपारण के जिला कृषि पदाधिकारी धर्मवीर पांडेय ने अपने समधी के 60 लाख रुपये में जमीन का एक टुकड़ा खरीदा था. अप्रैल, 2013 में ही इसकी रजिस्ट्री बेतिया के जिला निबंधक के यहां करायी गयी है. इसके साथ ही उन्होंने दो अन्य भूमि की खरीद की है. आर्थिक अपराध इकाई की छानबीन में यह पता चला है. पांडेय के यहां 11 जून को इओयू ने छापेमारी कर आय से अधिक संपत्ति का मामला दर्ज किया था.
भूमि निबंधक से जमीन के कागजात की जानकारी मांगी गयी है.
* समधी के नाम खरीदी जमीन
इओयू सूत्रों ने बताया कि जब्त कागजात के अनुसार यह जमीन धर्मवीर पांडेय ने अपने समधी के नाम से खरीदी है. उनके बेटे का कुछ वर्ष पहले ही विवाह हुआ है. इसके साथ ही उन्होंने एक फ्लैट भी पटना में ससुर के नाम से खरीदा था. अधिकांश जमीन खुद के अलावा पत्नी, बेटे, बेटी या समधी सहित अन्य परिजनों के नाम खरीदी है.
* 17 कट्ठे में बना है भव्य मकान
रामाशीष सिंह यादव ने राजीव नगर में 17 कट्ठा में भव्य मकान बना रखा है. इसमें गेस्ट हाउस, मंदिर व विशाल बाउंड्री का निर्माण किया गया है. फिलवक्त इस मकान में एक निजी स्कूल का संचालन किया जा रहा है. निगरानी ब्यूरो के तकनीकी कोषांग ने जांच के क्रम में पूरे मकान का अलग-अलग हिस्से का मूल्यांकन
किया है.