11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

माकपा,भाकपा व माले साथ लड़ेंगे चुनाव

पटना: विधानसभा चुनाव में भाकपा,माले और माकपा का गंठबंधन होगा.16 नवंबर को तीनों दल के राष्ट्रीय नेता पटना में गंठबंधन पर मंथन करेंगे. झारखंड विस चुनाव में तीनों दलों ने गंठबंधन का प्रयास किया है. हालांकि वहां सिर्फ एक सीट पर माले के प्रत्याशी उतारने के कारण गंठबंधन के प्रयास को थोड़ा झटका लगा है. […]

पटना: विधानसभा चुनाव में भाकपा,माले और माकपा का गंठबंधन होगा.16 नवंबर को तीनों दल के राष्ट्रीय नेता पटना में गंठबंधन पर मंथन करेंगे. झारखंड विस चुनाव में तीनों दलों ने गंठबंधन का प्रयास किया है.

हालांकि वहां सिर्फ एक सीट पर माले के प्रत्याशी उतारने के कारण गंठबंधन के प्रयास को थोड़ा झटका लगा है. विधानसभा चुनाव में वाम दल की एकता में कोई परेशानी न हो. इस पर तीनों दल के शीर्ष नेता मंथन करेंगे.

16नवंबर को सीपीएम के राष्ट्रीय महासचिव प्रकाश करात,माले के राष्ट्रीय महासचिव दीपंकर भट्टाचार्य और सीपीआइ के महासचिव सुधाकर रेड्डी पटना में वाम दलों की एकता और विधानसभा चुनाव लड़ने की रणनीति पर चर्चा करेंगे.

पिछले सप्ताह पटना में माकपा सांसद सीताराम येचुरी ने भी वाम दलों के बीच गंठबंधन के संकेत दिये थे. उन्होंने कहा था कि गंठबंधन पर चर्चा होगी,तब अंतिम फैसला लिया जायेगा. वाम दलों की एकता को ले कर पटना में भाकपा,माकपा और माले के प्रदेश नेताओं की चार दौर में बैठक हो चुकी है. बैठकों में भाजपा की बढ़ती ताकत को रोकने के लिए तीनों दलों के नेताओं ने गंठबंधन को जरूरी बताया है. गंठबंधन के तहत चुनाव नहीं लड़ने का खामियाजा तीनों वाम दल को पिछले विधानसभा चुनाव में भुगतना पड़ा है. 2010 के विधानसभा चुनाव में तीनों दलों ने 197 प्रत्याशी मैदान में उतारे थे,लेकिन सफलता सिर्फ एक सीट पर ही मिली थी. बेगूसराय के बछवाड़ा से सिर्फ सीपीआइ के अवधेश राय को जीत मिली थी. वाम दलों के नेताओं ने एलान किया है कि कांग्रेस और भाजपा को छोड़ वे किसी भी दल के साथ गंठबंधन कर सकते हैं.

बिहार में सपा और बसपा के प्रदेश अध्यक्ष क्रमश: रामचंद्र प्रसाद यादव और भरत बिंद पहले ही वाम दलों के साथ गंठबंधन करने का संकेत दे चुके हैं. हालांकि दिल्ली में समाजवादी पार्टियों की एकता को ले कर हुई बैठक के बाद सपा का वाम दलों के साथ गंठबंधन की संभावना क्षिण नजर आ रही है. वाम दलों का गंठबंधन हुआ,तो तीनों दल सभी सीटों पर प्रत्याशी खड़ा करेंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें