शिक्षा दिवस समारोह- कृष्ण मेमोरियल हॉल में ‘नमस्कार जी नमस्कार’ नाटक का मंचनसंवाददाता,पटनाअरे आप लोग ताली क्यों नहीं बजा रहे हैं? मेरा भाई मुन्ना कितनी अच्छी एक्िंटग कर रहा है? नन्ही मुन्नी की बात सुन कर मदारी का खेल देख रहे दर्शक जोर -जोर से ताली बजाने लगे, लेकिन उन्हें क्या पता कि मुन्ना, जिसने खेल दिखाने से पहले पेट दर्द होने की शिकायत की थी कि उसे आराम की सख्त जरूरत है और वह खेल नहीं दिखा सकता. वह सच में मर चुका था. उसके पिता को लगा कि वह नाटक कर रहा है.यह मार्मिक दृश्य उस नाटक का है, जिसका मंचन बुधवार को श्री कृष्ण मेमोरियल हॉल में नन्हे-मुन्ने बच्चों ने किया. इसमें मुख्य रू प से यह दिखाने की कोशिश की गयी कि इस दुनिया में बचपन भी कितना कठिन है और किस प्रकार से घर से बाहर तक बच्चों का शोषण होता है. नाटक के अंत में बच्चों ने बताया कि हमें मारपीट नहीं, हमें प्यार दो. हमें अधिकार दो. इस पर बच्चों का प्रदर्शन देख रहे हॉल में बैठे दर्शकों के आंसू निकल आये. शायद हॉल में बैठा हर दर्शक मन ही मन यह प्रण ले रहा कि आज के बाद कभी भी बच्चों के साथ सख्ती नहीं बरतने का सोचेंगे. उनके अधिकारों को नहीं छीनेंगे.नाटक के पात्र संदेशमुन्ना – अभिषेक राजबच्चों को प्यार व उनकी भावनाओं का सम्मान करेंमुन्नी- हेमा कुमारी बच्चों के अधिकारों की रक्षा करेंशिक्षक व शिक्षिका : नीलम, ब्रजेश व ममताबाल मजदूरी न करायेंविकलांग गुडि़या: यीशु कुमारीबाल श्रम के खिलाफ आवाज उठायेंनाटक की लेखिका – किलकारी की निदेशक ज्योति परिहारनाटक प्रशिक्षक : रवि भूषण मुकूल
BREAKING NEWS
मत छीनो हमारा बचपन…
शिक्षा दिवस समारोह- कृष्ण मेमोरियल हॉल में ‘नमस्कार जी नमस्कार’ नाटक का मंचनसंवाददाता,पटनाअरे आप लोग ताली क्यों नहीं बजा रहे हैं? मेरा भाई मुन्ना कितनी अच्छी एक्िंटग कर रहा है? नन्ही मुन्नी की बात सुन कर मदारी का खेल देख रहे दर्शक जोर -जोर से ताली बजाने लगे, लेकिन उन्हें क्या पता कि मुन्ना, जिसने […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement