पटना: सुरक्षा बलों ने भाकपा-माओवादी के आपरेशन कमांडर इंद्रजीत उर्फ कपिल यादव को गिरफ्तार किया है. इंद्रजीत को 17 और 18 जून की दरमियानी रात में पटना के ईश्वरदयाल अस्पताल से पकड़ा गया, जब वह घायलावस्था में इलाज करा रहा था. वह भाकपा (माओवादी) की पूर्वी क्षेत्रीय ब्यूरो कंपनी का ऑपरेशन कमांडर है. वह माओवादी की केंद्रीय कमेटी के सदस्य अरविंद जी उर्फ देव कुमार सिंह का नजदीकी माना जाता है और झारखंड के कोयल संख इलाके व गया में परिचालन करता था.
उधर, दिल्ली से जारी सरकारी बयान में कहा गया कि इंद्रजीत 12 जून को एक मुठभेड़ के दौरान घायल हो गया था. 209 कोबरा, सीआरपीएफ की 11वीं बटालियन और झारखंड जगुआर के जवानों की माओवादियों से यह मुठभेड़ झारखंड में लातेहार जिले के मनिका थाना क्षेत्र में कुमनडीह रेलवे स्टेशन के निकट हुई थी. बयान में आगे बताया गया कि सुरक्षा बल मुठभेड़ स्थल पर 13 जून की सुबह तक डटे रहे और जवाबी फायरिंग में चार माओवादी घायल हो गये. इंद्रजीत झारखंड में नक्सल हिंसा की बड़ी वारदात में शामिल रहा है. 21 जनवरी, 2012 को गढ़वा जिले के भंडारिया क्षेत्र की वारदात में वह शामिल था.
इसमें 13 पुलिसकर्मी शहीद हो गये थे. सात जनवरी, 2013 को लातेहार जिले में बरवाडीह थानाक्षेत्र के कटिया की वारदात में भी इंद्रजीत शामिल था. इसमें 11 सुरक्षाकर्मियों को अपनी जान से हाथ धोना पडा था. इस वारदात में सीआरपीएफ के एक कांस्टेबल के शव में माओवादियों द्वारा लगाया गया आइइडी भी पाया गया था.