पटना: नो पार्किग जोन में खड़ी बाइक को हटाने पहुंचे सिपाही से एक मनबढ़ युवक ने पहले हाथापाई की और फिर उसे पीटा. अन्य सिपाही उसे पकड़ने पहुंचे, तो वह युवक अपनी बाइक चालू कर भागने लगा.
सिपाही ने रोकने का प्रयास किया, तो उसने पैर पर ही बाइक चढ़ा दी. इससे सिपाही के पैर में गहरी चोट आयी है. फरार चल रहे आरोपित युवक को 24 घंटे बाद शुक्रवार की शाम पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया है.
गुरुवार की रात आर ब्लॉक के पास नो पार्किग में खड़ी एक बाइक को हटाने के लिए सचिवालय थाने का सिपाही शत्रुघ्न प्रसाद पहुंचा था. अभी वह बाइक हटा ही रहा था कि बाइक मालिक मंटू कुमार (निवासी अदालतगंज) वहां पहुंच गया. बाइक हटाने की बात को लेकर वह सिपाही से उलझ गया. उससे मारपीट की.
इस पर शत्रुघ्न के साथ मौजूद अन्य सिपाही उसे पकड़ने के लिए दौड़े तो वह बाइक चालू कर भागने लगा. शत्रुघ्न ने उसे रोकने का प्रयास किया, तो वह बाइक का पहिया उसके ऊपर चढ़ा दिया और भाग गया. वहीं सिपाही बुरी तरह से घायल हो गया. अन्य पुलिसकर्मी उसे इलाज के लिए अस्पताल लेकर पहुंचे. इसके बाद पुलिस मंटू कुमार की तलाश में जुट गयी थी. उसके नाम पते के बाद पुलिस उसकी तलाश कर रही थी कि शुक्रवार की शाम वह आर ब्लॉक के पास दिख गया. पुलिस ने उसे तत्काल गिरफ्तार कर लिया. सचिवालय थाने की पुलिस ने सिपाही के आवेदन पर मंटू के खिलाफ जान से मारने की नीयत से बाइक चढ़ाने, मारपीट करने के आरोप में एफआइआर दर्ज किया है.