पटना: इस बार छठ पूजा के दौरान पटना प्रमंडल के सभी जिलों में डय़ूटी पर लगाये गये कर्मचारियों पर प्रशासन की नजर रहेगी. सभी छठ घाटों पर पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों की उपस्थिति जांचने के लिए डीएम और एसपी को कैमरा लगाने का निर्देश दिया गया है. इसके साथ ही एक अधिकारी विजिट शीट लेकर सभी का हस्ताक्षर भी लेंगे. यदि इस दौरान वे अनुपस्थित पाये गये, तो उन पर कार्रवाई की गाज गिरेगी.
प्रमंडलीय आयुक्त नर्मदेश्वर लाल ने पटना प्रमंडल अंतर्गत सभी छह जिलों के डीएम और एसपी को मंगलवार को एक पत्र लिख कर निर्देश दिया है कि उनके द्वारा जारी किये गये संयुक्त आदेश के तहत प्रतिनियुक्त सभी पदाधिकारियों/ कर्मियों की उपस्थिति की जांच करायी जाये, यदि वे अनुपस्थित पाये गये तो उनकी सूची तैयार कर उनके विरुद्घ कार्रवाई सुनिश्चित की जाये.
छठ पर्व को शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराये जाने के उद्देश्य से प्रमंडलीय आयुक्त ने पटना, नालंदा, भोजपुर, बक्सर, रोहतास व कैमूर के जिलाधिकारियों और पुलिस अधीक्षकों को भेजे गये पत्र में कहा है कि बिहार के सबसे महत्वपूर्ण पर्व छठ के अवसर पर कहीं कोई त्रुटि नहीं रह जाये इस कारण यह कदम उठाया गया है. प्रशासनिक और पुलिस अधिकारियों को जिम्मेदार बनाने के लिए यह कदम जरूरी है. सभी संबंधित जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक के संयुक्तादेश से प्रतिनियुक्त किये गये दंडाधिकारी, पुलिस बल के साथ पुलिस पदाधिकारी और अन्य आवश्यक कर्मियों की प्रतिनियुक्ति की चेकिंग करायी जाये.
इसके तहत डीएम और एसपी अपने-अपने स्तर से कर्मठ एवं सुयोग्य पदाधिकारी की प्रतिनियुक्ति करेंगे, जिनके साथ वीडियो कैमरा की भी व्यवस्था रहेगी. निर्वाचन कार्य में प्रयुक्त विजिट शीट के तर्ज पर घाटों पर प्रतिनियुक्त सभी कर्मियों (दंडाधिकारी/ पुलिस पदाधिकारी/ चिकित्सा पदाधिकारी/गोताखोर आदि) के हस्ताक्षर प्राप्त किये जाएं. प्रमंडलीय आयुक्त ने निर्देश दिया है कि अनुपस्थित कर्मी के स्थान पर तत्काल समुचित वैकल्पिक व्यवस्था करते हुए कार्य से अनुपस्थित कर्मियों के विरुद्घ कड़ी कार्रवाई भी व्यवस्था सुनिश्चित करते हुए इस आदेश की डेली रिपोर्ट भेजने की व्यवस्था सुनिश्चित की जाये.