पटना : उच्च माध्यमिक शिक्षक के पद पर नियोजन के लिए सोमवार से आवेदन जमा होगा. शनिवार को जिला शिक्षा कार्यालय में एसटीइटी उत्तीर्ण अभ्यर्थियों की भीड़ लगी रही. जिला शिक्षा कार्यक्रम पदाधिकारी केशव प्रसाद ने बताया कि पटना जिले में 1,316 पदों के लिए 12 नियोजन इकाइयों में आवेदन लिये जायेंगे. प्रशिक्षित व अप्रशिक्षित दोनों अभ्यर्थी आवेदन दे सकेंगे.
जिला पर्षद में सबसे अधिक रिक्तियां : सबसे अधिक 977 पद जिला पर्षद में हैं, वहीं नगर निगम में 171 हैं. नगर परिषद, खगौल में 33, बाढ़ में 27, मोकामा 35, मसौढ़ी 16, दानापुर 25 व फुलवारीशरीफ में 4 रिक्तियां हैं. वहीं, नगर पंचायत में मनेर में 3, फतुहा में 4, खुसरूपुर में 5 व बख्तियारपुर में 16 रिक्तियां हैं. नियोजन इकाइयां: जिला परिषद, पटना, नगर निगम, पटना, नगर परिषद-बाढ़, मोकामा, फुलवारी, दानापुर, खगौल, मसौढ़ी, नगर पंचायत-बख्तियारपुर, फतुहा, मनेर व खुसरूपुर