11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

33 लोगों की मौत पर भी जवाब देने का वक्त नहीं

पटना: गांधी मैदान हादसे के सात दिन शुक्रवार को पूरे हो गये. लेकिन, इस हादसे की जांच रिपोर्ट नहीं आयी. मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी ने गृह सचिव आमिर सुबहानी और एडीजी (मुख्यालय) गुप्तेश्वर पांडेय की जांच टीम को सात दिनों के अंदर रिपोर्ट सौंपने का निर्देश दिया था. लेकिन, जांच की प्रक्रिया अब तक पूरी […]

पटना: गांधी मैदान हादसे के सात दिन शुक्रवार को पूरे हो गये. लेकिन, इस हादसे की जांच रिपोर्ट नहीं आयी. मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी ने गृह सचिव आमिर सुबहानी और एडीजी (मुख्यालय) गुप्तेश्वर पांडेय की जांच टीम को सात दिनों के अंदर रिपोर्ट सौंपने का निर्देश दिया था. लेकिन, जांच की प्रक्रिया अब तक पूरी नहीं हो पायी है.

गृह सचिव व एडीजी (मुख्यालय) की जांच टीम अब तक पटना की तत्कालीन कमिश्नर एन विजयलक्ष्मी, डीआइजी अजिताभ कुमार, डीएम मनीष कुमार वर्मा, एसएसपी मनु महाराज से पूछताछ भी नहीं कर सकी है. पटना समाहरणालय में मंगलवार और बुधवार को जन सुनवाई के बाद गृह सचिव ने बताया था कि पटना की तत्कालीन कमिश्नर, डीआइजी, डीएम और एसएसपी से गुरुवार को पूछताछ होगी. लेकिन, गुरुवार को कुछ अधिकारियों ने पूछताछ के लिए एक दिन की और मोहलत मांग ली और उन्हें शुक्रवार को पूछताछ के लिए जांच टीम के समक्ष उपस्थित होना था.

लेकिन, शुक्रवार को भी पूछताछ नहीं हो सकी. इस संबंध में पूछने पर एडीजी (मुख्यालय) गुप्तेश्वर पांडेय ने बताया कि शुक्रवार को गृह सचिव आमिर सुबहानी के पटना से बाहर चले जाने के कारण इन अधिकारियों से पूछताछ नहीं हो सकी. एडीजी ने बताया कि घटनास्थल पर लगे सीसीटीवी के फुटेज में जांच टीम को ऐसा कोई खास सुराग हाथ नहीं लगा है, जिससे घटना के संबंध में कोई बड़ी जानकारी मिल सके. उन्होंने कहा कि वहां अंधेरा होने के कारण तसवीरें स्पष्ट नहीं हैं. ऐसे में जांच रिपोर्ट को लेकर संशय की स्थिति बनी हुई है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें