पटना : गुरुवार व शुक्रवार को बैंक बंद रहेंगे. इस दौरान कोई भी बैंकिंग काम नहीं हो सकेंगे. शनिवार को बैंक तो खुलेंगे. लेकिन, वह भी हाफटाइम ही काम होगा. पांच अक्तूबर को रविवार होने के कारण साप्ताहिक अवकाश रहेगा. सोमवार को बकरीद की छुट्टी है. इस तरह से अब मंगलवार से ही नियमित रूप से काम हो सकेंगे. मालूम हो कि दो अक्तूबर को बैंकों में गांधी जयंती की छुट्टी है. फिर तीन अक्तूबर को विजयादशमी की छुट्टी रहेगी. बैंक बंद रहने तक अब लोगों को एटीएम के भरोसे रहना होगा. एटीएम में कैश की समस्या न हो, इसके लिए बैंकों ने पैसा डालनेवाली एजेंसियों को आवश्यक मात्र में कैश उपलब्ध करा दिया है.
बैंकों में छुट्टी का विवरण
दो अक्तूबर : गांधी जयंती
तीन अक्तूबर : दुर्गा पूजा की छुट्टी
चार अक्तूबर : शनिवार हाफटाइम
पांच अक्तूबर : रविवार छुट्टी
छह अक्तूबर : बकरीद